अगर आपको लगता है कि आपकी पुरानी फेसबुक पोस्ट आपने डिलीट कर दी है और उन्हें वापस नहीं पा सकते तो ऐसा नहीं है। आपको जानकर खुशी होगी कि फेसबुक आपको इसकी भी सुविधा देता है।
पढ़े:
वैसे आपके प्रोफाइल के दाएं ओर जो टाइमलाइन बनी है, वह आपको वापस क्लिक करने की इजाजत देती है और फिर आप देख सकते है कि नंवबर 2008 में आप किस प्रकार की चैटिंग करते थे।जैसे- फेसबुक कंटेंट को फिल्टर करता है और केवल हाईलाइट्स दिखाता है, लेकिन अगर आप नहीं चाहते कि केवल हाईलाइट्स पोस्ट ही दिखें तो अपने प्रोफाइल में all-areas को एक्सेस कर लें, साथ ही अपनी डिलीटेड पोस्ट को भी इसमें शामिल कर लें।
अगर आपकी पुरानी पोस्ट्स आपको थोड़ा शर्मिंदा करती है तो टेंशन न लें क्योंकि ये पोस्ट्स केवल आप ही देख सकेंगे।
Posted by nlparmar
No comments:
Post a Comment