फोन चेंज करने पर सबसे बड़ी दिक्कत कॉन्टैक्ट-नंबर्स दोबारा सेव करने की होती है. इससे निजात पाने के लिए कॉन्टैक्ट्स में>सेटिंग्स >अकाउंट>जीमेल >एक्टिव-सिंक सेलेक्ट करें. अब फोन फॉरमेट करने के बाद उसी फोन या दूसरे फोन व कंप्यूटर में जीमेल लॉग-इन करके दोबारा कॉन्टैक्ट्स पा सकते हैं. आप इम्पोर्ट ऑप्शन से भी कॉन्टैक्ट्स को जीमेल पर सिंक कर सकते हैं.
Posted via narendrasinh parmar
No comments:
Post a Comment