प्रमोटर माधव रेड्डी दावा कर रहे हैं कि वह दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बेच रहे हैं। इस स्मार्टफोन का नाम 'Namotel Acche Din' है और यह सिर्फ 99/- रुपए में उपलब्ध है। खास बात यह भी है कि फोन की कीमत में ही इसका कैश ऑन डिलीवरी चार्ज भी शामिल है। यानि जब आप इसे कैश ऑन डिलीवरी पर मंगाएंगे तो आपको इसकी कोई एक्सट्रा कीमत नहीं अदा करनी पड़ेगी।
प्रमोटर माधव रेड्डी की दावे के मुताबिक 'Namotel Acche Din' सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने के साथ ही फीचर्स के मामले में भी काफी दमदार है। इस फोन में 4 इंच का Display, 5.1 Android Lollipop, 1GHz quadcore processor और 1GB Ram दी गई है।
'Namotel Acche Din' मोबाइल के लिए बुकिंग 17 मई से शुरू कर दी गई है, जो कि 25 मई तक चलेगी। जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं वे फोन की ऑफिशियल साइट Namotel.com पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।
'Namotel Acche Din' मोबाइल फोन की साइट पर दिखाया गया है कि फोन की वास्तविक कीमत 2,999/- रुपए है जिसे घटाकर 99/- रुपए कर दिया गया है।
'Namotel Acche Din' की साइट पर बताया गया है कि हम इस फोन के जरिए देश के लिए अपना प्रेम जताना चाहते थे। बता दें कि इस फोन को खरीदने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी।
Posted via narendrasinh parmar
No comments:
Post a Comment