नई दिल्ली। अब आपको किसी भी मोबाइल एप को यूज में लेने के लिए उसें अपने गैजेट में इंस्टॉल या डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। गूगल ऐसी तकनीक लेकर आया है जिसके तहत किसी भी Mobile app को अब बिना इंस्टॉल किए ही यूज में ले सकेंगे। इसके बारे में गूगल ने अपने इवेंट I/O 2016 में जानकारी दी है।
इन एप्स को कर सकेंगे यूजगूगल की इस नई सर्विस के तहत यूजर्स अब Android Smartphone पर किसी भी एंड्रॉयड एप को बिना download किए काम में ले सकेंगे। यह भी खबर है कि गूगल इस तकनीक को जल्द ही लोगों के बीच पेश करने जा रही है। इसके लिए गूगल एंड्रॉयड इंस्टेंट एप्स लेकर आ रहा है जिनकी मदद से ऐसा किया जाना संभव हो सकेगा।
ऐसे कर सकेंगे बिना इंस्टॉल किए एप का इस्तेमालगूगल के इस नए एप की वजह से जब यूजर्स प्ले स्टोर में एप के लिंक पर क्लिक करेंगे तो उस समय अपनी जरूरत के हिसाब से गूगल डेटा फेच कर लेगा और एप्लिकेशन तुरन्त काम करने लगेगा। गूगल का कहना है कि उसकी यह सर्विस मोबाइल वेब के लिए गेमचेंजर साबित होगी। इन एंड्रॉयड इंस्टेंट एप्स को इस साल अंत कर लॉन्च किया जा सकता है।
गूगल ने करके दिखायागूगल ने अपने I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2016 के दौरान बिना इंस्टॉल किए एप इस्तेमाल करके दिखाया। कंपनी ने उदाहरण के तौर पर बजफीड वीडियो का इस्तेमाल किया। इस दौरान देखा गया कि बिना इंस्टॉल किए एप महज 2 सेकेंड में काम करने लगा। इसके अलावा दूसरे उदाहरण के तौर पर बीएंडएचएस एंड्रॉयड एप को यूज करके दिखाया। इस एप को बिना एप इंस्टॉल किए कैमरा बैग की खरीदारी करके दिखाया। इस दौरान इस एप पर तीन क्लिक और करीब 30 सेकेंड का समय लगा।
Allo और Duo वीडियो कॉलिंग एप लॉन्चगूगल ने व्हाट्सएप, स्काइप और वाइबर जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग और वीडियो चैटिंग को टक्कर देने के लिए दो नए एप ऐलो और डुओ वीडियो भी लॉन्च किए हैं। अलो गूगल का इंस्टेंट मैसेजिंग एप है। जबकि डुओ एक वीडियो कॉलिंग एप है जो कमजोर डेटा नेटवर्क में भी अच्छी तरह से काम करेगा। ये दोनों ही एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे।
No comments:
Post a Comment