जालंधर: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए न्यूज फीड में एक नया बदलाव करने जा रही है जिसके तहत आप न्यूज फीड को पसंद के हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग शुरू हो गई है और डिवेल्पर्स इसे यूज कर रहें हैं।
इस नए फीचर में न्यूज फीड को कस्टमाइज करने के लिए इसे कई कैटिगरीज में बांटा गया है, जिनमें ट्रैवल, म्यूजिक, टीवी, फिल्म, फूड और विज्ञान आदि शामिल हैं। इस नए फीचर से आगर आप किसी को सेलेक्ट करते हैं तो उनसे जुड़े पोस्ट आपको सबसे पहले शो होंगे। हालांकि आप अब भी न्यूज फीड की प्राथमिकता को बदल सकते हैं लेकिन यह काफी लिमिटेड है। उम्मीद की जा रही है कि फेसबुक जल्द ही आम यूजर के लिए इस फीचर को शुरू कर देगी।
No comments:
Post a Comment