जालंधर : वैज्ञानिकों ने नई टैक्नोलाॅजी को विकसित किया है जिससे एक ऐंटेना वाला वाई-फाई भी डबल इंटरनैट स्पीड देगा और यह टैक्नोलाॅजी छोटी भी है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एंड अप्लाइड साइंस के शोधकर्त्ताओं ने नॉन-रेसिप्रोकल सर्कुलेटर और फुल-ड्यूप्लेक्स रेडियो को नैनोस्केल सिलिकाॅन चिप पर जोड़ा है, हालांकि इस टैक्नोलाॅजी से स्मार्टफोन और टैबलेट्स जैसे डिवाइसिस में थोड़ी दिक्कत होती है।
कोलंबिया हाई-स्पीड ऐंड Mm-वेव लैब (CoSMIC Lab) के डायरेक्टर कृष्णास्वामी ने कहा कि इससे टेलिकम्यूनिकेशन की फील्ड में क्रांति आ सकती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी ऐसा सर्कुलेटर बनाया लेकिन इस बार हमें पहले के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिली है।
No comments:
Post a Comment