1. निम्नलिखित में से किसके नाम पर पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस का नाम रखा गया?
a) मेजर जनरल अजित सिंह
b) मार्शल अर्जन सिंह
c) मार्शल मानेक शॉ
d) जनरल जे जे सिंह
2. किस भारतीय मुक्केबाज को 14 अप्रैल 2016 को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) द्वारा आगामी विश्व चैम्पिनशिप के एम्बेसडर के रूप में चयनित किया गया ?
a) विजेंद्र कुमार
b) मैरी कॉम
c) अखिल कुमार
d) दिनेश कुमार
3. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ?
a) सुष्मिता पांडे
b) सुष्मिता हलधर
c) नैना राजवंशी
d) नुपुर सिन्हा
4. निम्नलिखित में से किस भारतीय व्यक्ति को अमेरिका के कमिशन ऑन एन्हान्सिंग नेशनल साइबर सिक्यूरिटी का सदस्य चुना गया ?
a) प्रताप सिंह
b) जसविंदर चहल
c) हुकुम सिंह
d) अजय बंगा
5. प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट ने 14 अप्रैल 2016 को संन्यास की घोषणा की. वे कितने वर्षों तक एनबीए में एक ही टीम से खेले ?
a) 15 वर्ष
b) 18 वर्ष
c) 20 वर्ष
d) 22 वर्ष
6. दिल्ली सरकार द्वारा 15 अप्रैल 2016 से आरम्भ की गयी ऑड ईवन योजना कितने दिनों के लिए आरंभ की गयी है ?
a) 10 दिन
b) 15 दिन
c) एक माह
d) दो माह
7. बैंक लोन न चुका पाने के कारण निम्न में से किस व्यापारी का पासपोर्ट भारत सरकार द्वारा रद्द करने की घोषणा की गयी ?
a) सुब्रत रॉय सहारा
b) पी सी पांडे
c) दारुन मलिक
d) विजय माल्या
8. भारत ने किस आतंकवादी पर प्रतिबंध नहीं लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति की कार्यशैली पर सवाल उठाया है ?
a) मसूद अजहर
b) बगदादी
c) अल जवाहर
d) अल बुग्ती
9. हाल ही में किस देश में आये 7.3 तीव्रता वाले भूकंप में 20 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गयी एवं भीषण तबाही हुई ?
a) मलेशिया
b) इंडोनशिया
c) चीन
d) जापान
10. फ्रांस के साथ हुए 7.8 बिलियन यूरो के राफेल विमान डील में कितने विमानों की खरीद के लिए समझौता किया गया ?
a) 36
b) 38
c) 40
d) 42
11. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह ने निम्नलिखित में से किस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर पद से इस्तीफ़ा दिया ?
a) रहेजा ग्रुप
b) डीएलएफ
c) आम्रपाली
d) गोल्ड सूक
12. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं के ढांचे में अहम बदलाव करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी की जगह 2019 में किस नयी प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा की?
a) ग्लोबल हॉकी लीग
b) हॉकी वर्ल्ड लीग
c) हॉकी फॉर ऑल
d) माय हॉकी लीग
13. भारतीय नौसेना के जहाज तीर और सुजाता 15 अप्रैल 2016 को किस देश के दौरे पर थे?
a) कंबोडिया
b) श्रीलंका
c) सुमात्रा
d) रूस
14. भारत के किस स्थान पर आयोजित दो दिवसीय सामुद्रिक भारत सम्मे लन में 82,905 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की गयी ?
a) कोलकाता
b) वड़ोदरा
c) विशाखापत्तनम
d) मुंबई
15. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2016 को किस नाम से राष्ट्री य कृषि बाजार के लिए ई-ट्रेडिंग प्लेाटफॉर्म परियोजना का शुभारम्भ किया ?
a) ई-नाम (e-NAM)
b) ई-एग्री (e-agri)
c) गो-नाम (go-NAM)
d) ई-किसान (e-KISAN)
उत्तर – 1-b 2-b 3-a 4-d 5-c 6-b 7-d 8-a 9-d 10-a 11-c 12-a 13-b 14-d 15-a
No comments:
Post a Comment