इंटरव्यू देते समय छोटी-छोटी पर आपके लिए बहुत ही जरूरी बातें
आप लिखित परीक्षा तो पास कर लेते है पर आपके सामने सबसे ज्यादा समस्या तो इंटरव्यू के समय आती है .इन हो रही गलतियों के ध्यान न देने की वजह से आपको बहुत सी समस्याओं का सामना करना पद जाता है और आप हताश होने लगते है. आप यदि सफल होना चाहते है तो इन कुछ बातों का रखे ध्यान-
इंटरव्यू से पहले रखे इन बातों का ध्यान -
इंटरव्यू में जाने से पहले आपको अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर अच्छे से पता होने चाहिए.आप जिस संस्थान में जा रहे हैं,उसके बारे में बेसिक जानकारी रखना बेहद जरूरी है. अपनी सीवी और एप्लीकेशन फॉर्म को एक बार अच्छे से चेक कर लें
क्या ले जाएं
इंटरव्यू के लिए जाते समय आपको क्या साथ ले जाना है, यह जरूर पता होना चाहिए.आम तौर पर अपनी सीवी,पेन और नोट पैड, एक फोटो ले जाना चाहिए.
बनाएं अच्छा इम्प्रेशन कुछ इस तरह
- इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर स्पष्ट और छोटे होने चाहिए
- कोशिश करें कि अपनी निजी समस्याओं की चर्चा न करें
- अपने आपको जोश से भरा हुआ दिखाएं।
No comments:
Post a Comment