WhatsApp के सबसे सुरक्षित फीचर को इस टीम ने किया हैक
जालंधर : व्हाट्सएप ने हाल ही में एन्क्रिप्शन फीचर को एड किया है जिससे कोई भी हैकर आपके पर्सनल मैसेज नहीं देख पाएगा। इसका अलावा आप यह भी कह सकते हैं कि इसे हैक नहीं किया जा सकता है लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि कुछ भी नमुमकिन नहीं है।
साइबर सिक्योरिटी वेंचर्स की नई रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की जानकारी सामने आई है कि John McAfee और उनकी टीम ने व्हाट्सएप के एन्क्रिप्शन मैसेज फीचर को भी ब्रैक कर दिया है। हालांकि व्हाट्सएप में तो कोई परेशानी नहीं है लेकिन एंड्राॅयड ओएस के कारण एन्क्रिप्शन फीचर भी खतरे में है।
कौन हैं John David McAfee - यह एक अमरीकी कम्प्यूटर प्रोग्रामर, बिजनैसमैन है। यह कमर्शियल एंटी-वायरस प्रोग्राम के पहले डिवैल्पर हैं।
McAfee के मुताबिक John और उनकी टीम ने दावा किया है कि उन्होंने एंड्राॅयड डिवाइस में 'सीरियस डिजाइन फ्लॉ' देखा है जिससे एंड्राॅयड डिवाइस पर पूरा असैस पाया जा सकता है जिसमें सिक्योर व्हाट्सएप मैसेज भी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment