आज के दौर में जहां लगभग हर व्यक्ति व्हाट्सएप यूज करता है, उस दौर में ब्राजील में व्हाट्सएप पर 72 घंटों के लिए बैन लगा दिया है। यह बैन एंड टू एंड एनक्रिप्शन को लेकर कोर्ट के आदेश के बाद लगाया गया है। इसके चलते यूजर्स न तो मैसेज सेंड कर पा रहे हैं और न हीं रिसीव कर पा रहे हैं। आपको बता दें कि ब्राजील में एक ड्रग से जुड़े मामलें में डाटा देने से व्हाट्सएप के इनकार के बाद यह अस्थायी बैन लगाया गया है। दरअसल, एक मामले में ब्राजील की कोर्ट ने किसी व्हाट्सएप नंबर का डाटा मांगा था लेकिन व्हाट्सएप ने डाटा देने से इनकार कर दिया, क्योंकि वो भी एनक्रिप्टेड मेसेज को नहीं पढ़ सकता है।
आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब ब्राजील में व्हाट्सएप पर बैन लगा हो। इससे पहले भी कई बार बैन लगाया जा चुका है। ड्रग-ट्रैफिकिंग केस से जुड़े व्हाट्सएप मेसेज को लेकर पुलिस ने फेसबुक के वाइस प्रेजिडेंट को हिरासत में लिया था। पुलिस के मुताबिक वो कार्रवाई में सहयोग नहीं कर रहे थे। इस कार्रवाई पर व्हाट्सएप ने आपत्ति जताई थी। इसी के बाद से ब्राजील में टेलीग्राम का क्रेज बढ़ने लगा था। आपको बता दें कि टेलीग्राम में भी एनक्रिप्शन फीचर है लेकिन अगर कोर्ट ऑर्डर दे तो वो मेसेज को एक्सेस कर सकता है।
वहीं, इस बैन के चलते यूजर्स को व्हाट्सएप एक्सेस करने के लिए VPN के जरिए अपनी लोकेशन बदलनी पड़ रही है। इस बैन के चलते करीब 100 मिलियन लोग प्रभावित हो रहे हैं।
No comments:
Post a Comment