अगले महीने Freedom 251 स्मार्टफोन आपका patrika NEWS REPORT
दिल्ली। दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन freedom 251 अगले महीने आपका हो सकता है। बुधवार को नोएडा में 251 रुपए के रिंगिंग बेल्स प्रा. लि. के मेड इन इंडिया freedom 251 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हो गई है। अगर इसकी परफॉरमेंस अच्छी रही और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा तो एक बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया के लिए प्रोत्साहन किया था। freedom 251 स्मार्टफोन भी मेक इन इंडिया की एक पहल हो सकती है।
Ringing Bells Pvt Ltd अपना सबसे सस्ता फ्रीडम 251 स्मार्टफोन सबसे पहले उनको लोगों को उपलब्ध कराएगी जिन्होंने कंपनी की वेबसाइट पर 18 फरवरी सुबह 6 बजे से 21 फरवरी सांय 8 बजे तक बुक कराया था।
कंपनी की फेसबुक पोस्ट के मुताबिक 30 जून तक लोगों को मोबाइल मिलना शुरू हो जाएगा। कंपनी ने उन लोगों को मैसेज और ईमेल भेजना शुरू कर दिया है जिन्होंने इसकी बुकिंग करवाई थी। गौरतलब है कि फ्रीडम 251 मोबाइल को लेकर अब तक काफी विवाद सामने आ चुके हैं। आखिरकार 30 जून से फ्रीडम 251 डिलिवरी शुरू कर दी जाएगी। Freedom 251 Registration चालू होने बाद Ringing Bells के मुताबिक इसके लिए 25 लाख तक की एडवांस बुकिंग्स हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment