बेहतर सेल्फी क्लिक करने के लिए बेस्ट हैं ये एप्स
जालंधर: अच्छी सेल्फी को हर कोई पसंद करता है लेेकिन इन्हें देख कर कई बार आपके दिमाग में यह जरूर आता होगा कि लोग इतनी अच्छी सेल्फी क्लिक कैसे कर लेते हैं। आपको बता दें कि एक अच्छी सेल्फी क्लिक करना एक कला तो है ही लेकिन कुछ एप्स की मदद से आप अपनी सेल्फी को और भी निखार सकते हैं।
एंड्रॉयड स्मार्टपोन्स में सेल्फी लेने के लिए बेस्ट एप्स -
फ्रंट बैक -
सेल्फी लेने के लिए यह एप अलग तरह के फीचर के साथ उपलब्ध है इसमें जहां फ्रंट कैमरे की मदद से आप अपने दोस्तों को यह बता सकते हैं कि आप कहां हैं। वहीं दूसरी ओर यह भी दिखा सकते हैं कि आप क्या देख रहे हैं। इसमें आप फोटो को होरिजेंटल करने के साथ फोटोग्राफी के दौरान टाइमर भी सेट कर सकते है।
कैंडी कैमरा -
इस एप में आप 100 से ज्यादा फिल्टर्स को सेल्फी लेने से पहले और सेल्फी लेने के बाद भी उपयोग कर सकते हैं।
रेट्रिका -
इसमें आप फोटो का कॉलेज बना सकते हैं साथ ही इस एप से आप अपनी फोटो को यहीं से सोशल साइट्स पर शेयर भी कर सकते हैं।
लाइन कैमरा-
इस एप में आपको ढे़र सारे फिल्टर मिलेंगें। इसके अलावा आप फोटो पर टेक्सट को भी एड कर सकते हैंं। फिल्टर में आप ब्राइटेन और शौडो इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं। इसमें मौजूद ब्रश का उपयोग कर आप अपनी सेल्फी को और बेहतर बना सकते हैंं।
No comments:
Post a Comment