नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हमेशा से हैकर्स की नजर रही है और आए दिन यूजर्स के अकाउंट्स को हैक उन्हें कई तरह से नुकसान पहुंचाते रहते हैं। ऐसे में अब व्हाट्सएप यूजर्स भी हैकर्स के निशाने पर आ चुके हैं। ये लोग व्हाट्सएप यूजर्स के अकाउंट हैक कर उनकी निजी सूचनाएं, तस्वीरें, वीडियोज तथा चैट्स आदि को चुरा और फिर उनका मिसयूज करते हैं।
महज 4 स्टेप में हैक कर लेते हैं व्हाट्सएप अकाउंटहैकर्स इतने शातिर होते हैं कि वो किसी भी व्हाट्सएप अकाउंट महज 4 आसान स्टेप्स में हैक कर उनकी सूचनाएं चुरा लेते हैं। इतना ही नहीं बल्कि एकबार व्हाट्सएप अकाउंट हैकर्स के कब्जे में आने के बाद वो उससे मनचाहा काम भी कर सकते हैं। ऐसे में हम यहां आपको बता रहे हैं कि हैकर्स कौनसे 4 आसान स्टैप्स से किसी भी व्हाट्सएप अकाउंट को चुटकियों में हैक कर डालते हैं-
1. हैकर्स इस काम को सबसे पहले डेस्कटॉप पर काम में लिया जाने वाला व्हाट्सएप QR Code स्क्रैप करके यह काम करते हैं।
2. इसके बाद स्क्रैप किए हुए QR कोड को उनकी फिशिंग साइट अथवा एप पर पोस्ट करते हैं।
3. इसके लिए हैकर्स विजिटर्स से उनके फिशिंग पेज को उनके मोबाइल के व्हाट्सएप से Scan करने के लिए कहते हैं। ऐसा करने के लिए हैकर्स यूजर्स को पुरस्कार या पैसा इनाम में देने का प्रलोभन देते हैं और झांसे में वो आ जाते हैं।
4. इसके बाद एकबार यूजर जैसे ही हैकर्स के कहने पर स्कैनिंग पूरी करता है तो फिशिंग करने वाला व्हाट्सएप पर मौजूद उसकी सारी पर्सनल सूचनाएं एक्सेस कर लेता है।
Whatsapp Hacking से ऐसे बचें-व्हाट्सएप पर हैकर्स द्वारा फिशिंग करने का तरीका नया है तथा इससे कुछ बातें ध्यान में रखकर बचा जा सकता है। इसके लिए आप किसी भी अनजान व्यक्ति या ग्रुप की तरफ से आने वाले ईमेल अथवा मैसेज को ओपन नहीं करें और उसमें बताई गई बातों पर विश्वास नहीं करें।
No comments:
Post a Comment