अमारा whatsapp गृपमा जोड़ावा अही क्लिक करो
 फालतू मेसेज करवानी मनाई छे तमारा मित्रो ने पण अमारा गृपमा जोड़ो ... आभार
तमारा whatsapp & Hike  गृप मा अमारो नंबर
982 57 57 943 ऐड करो
Join Our FaceBook Groups To Get More Update ... click here
Join our Facebook page To get our website update... click here 

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Apr 7, 2016

Freedom 251 की कंपनी ने 30000 ग्राहकों को लौटाए पैसे, मालिक का पासपोर्ट जब्त

Freedom 251 की कंपनी ने 30000 ग्राहकों को लौटाए पैसे, मालिक का पासपोर्ट जब्त

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे सस्ता Freedom 251 मोबाइल फोन बनाने वाली रिंगिंग बेल कंपनी के खिलाफ दर्ज मामले में जांच अधिकारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में काउंटर शपथ पत्र दाखिल कर दिया है। अदालत को जांच अधिकारी ने बताया कंपनी के मालिक समेत तीन लोगों के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं। इसके अलावा इस फोन को लेने के लिए पैसे देने वाले 30 हजार ग्राहकों से इकट्ठे हुए 84 लाख रूपए गेटवे के जरिये वापस कर दिए गए हैं।

ग्राहकों से उगाहे करोड़ों रूपए

रिंगिंग बेल कंपनी, मालिक मोहित गोयल, वरिष्ठ अधिकारी अशोकचड्ढाव अन्य के खिलाफ बीजेपी सांसद डॉ. किरीट सौमेया की तहरीर पर फेस-3 थाने में आईपीसी की धारा 420 और 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। सौमया ने कंपनी पर भ्रामक प्रचार करके और पीएम के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के नाम का यूज करत हुए पैसा इकट्ठा करने का आरोप लगाया है। सौमेया ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि कंपनी ने बिना लाइसेंस के विज्ञापन देकर और बुकिंग करके करोड़ों रूपए उगाह लिए थे।

251 रूपए में स्मार्टफोन उपलब्ध कराना संभव नहीं

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस कंपनी का अभी-अभी रजिस्ट्रेशन हुआ है और इसके डायरेक्टर्स के पास कई जरूरी रजिस्ट्रेशन तक नहीं हैं। इसके अलाव 251 रूपए में स्मार्टफोन उपलब्ध करवाना संभव ही नहीं। लिहाजा, इसके पीछे ठगी करके करोड़ों रूपए की उगाही कर भागने की मंशा छिपी हुई है।

30000 ग्राहकों के पैसे लौटाए

सांसदसौमेयाने पुलिस से रिंगिंग बेल्स के बैंक अकाउंट भी फ्रीज करने की अपील की है। इसके साथ इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों डेटा भी जुटाने की मांग की है, ताकि उन्हें पैसा वापस दिलवाया जा सके। जांच अधिकारी पंकज पंत ने बताया कि अदालत में काउंटर एफिडेविट दाखिल कर दिया गया है। इस एफिडेविट में दो बातों का जिक्र किया गया है 30000 ग्राहकों के 84 लाख रूपए गेटवे के जरिये कंपनी ने लौटा दिए हैं। इसके अलावा कंपनी मालिक मोहित गोयल, पत्नी धारणा गर्ग और अधिकारी अशोक चड्ढा के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment