क्या आप जानते है फेसबुक के मैसेज रिक्वेस्ट फ़ोल्डर के सीक्रेट इनबॉक्स के बारे में
भारत में फेसबुक का इस्तेमाल बहुत से लोग करते है. इसके बहुत से ऐसे फीचर है जिनके बारे में कुछ यूजर्स नहीं जानते है. फेसबुक के फिल्टर्ड मैसेज फीचर के बारे में बहुत कम लोग जानते है. यह हिडेन फीचर नहीं है फिर भी इसके बारे में किसी को पता नहीं है. इस फीचर में जब भी कोई अनजान आपको मैसेज करता है तो उसके मैसेज इनबॉक्स में जाते है. फेसबुक ने अपने इस फ़ोल्डर को खत्म नहीं किया है इसे नए नाम 'फिल्टर्ड मैसेज रिक्वेस्ट' से जोड़ दिया है.
इस फ़ोल्डर को देखने के लिए यूजर्स पहले फेसबुक मैसेंजर के सेटिंग्स टैब पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद पीपल ऑप्शन पर जाये. इसमें यूजर्स को मैसेज रिक्वेस्ट मिलेगा. मैसेज रिक्वेस्ट में यूजर्स See filtered request का ऑप्शन देख सकते है.
फिल्टर्ड मैसेज देखने के लिए इनबॉक्स पर क्लिक करे. इस पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को रिसेंट और मैसेज रिक्वेस्ट दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर यूजर्स वेब पर फिलटर्ड मैसेज रिक्वेस्ट को देख पाएंगे.
No comments:
Post a Comment