व्हाट्सएप चालाएं वो भी बिना किसी नंबर के!
Apr 20, 2016, 08:41 IST dailyhunt.in
आपने अभी तक व्हाट्सएप को कई तरह इस्तेमाल किया होगा। एक फ़ोन पर दो व्हाट्सएप, एक नंबर से दूसरे नंबर पर स्विच और भी काफी कुछ। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप बिना किसी नंबर के व्हाट्सएप के कैसे यूज़ कर सकते हैं।
अपने टेबल फैन को एसी बनाएं, गर्मी को दूर भगाएं!
आप सोच रहे होंगे कि बिना नंबर के व्हाट्सएप चलाना कैसे मुमकिन हो सकता है, तो चली हम आपको बता देते हैं कैसे! इसके लिए आपको फॉलो करने होंगे नीचे स्लाइडर में दिए कुछ स्टेप्स। जिनकी मदद से आप बिना किसी नंबर का प्रयोग कर व्हाट्सएप यूज़ कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं-
इस शानदार फोन पर पाइए 16,000 रुपए तक की छूट!
Source: hindi.gizbot.com
#1
सबसे पहले यदि आपके फोन में पहले से व्हाट्सएप है तो उसे अनइंस्टॉल कर दीजिए।
#2
अब पुनः व्हाट्सएप को अपने एंड्रायड फोन पर डाउनलोड कर इंस्टॉल करें!
#3
इसके बाद अपने फोन की सभी मैसेजिंग सर्विसेज को ब्लॉक कर दें। इसके लिए अपने फोन को फ्लाइट मोड पर रखें जो अपने आप सभी मैसेजिंग सर्विसेज को ब्लॉक कर देगा।
#4
अब वॉट्सऐप को ओपन कर कोई भी नंबर डालें! ऐसे में वॉट्सऐप नंबर तो एक्सेप्ट कर लेगा, लेकिन कोई वैरिफिकेशन मैसेज नहीं भेज पाएगा।
#5
वॉट्सऐप का वैरिफिकेशन अभी भी बचा होगा इसलिए यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अब वॉट्सऐप आपसे वैरिफिकेशन करने का दूसरा तरीका पूछेगा। इस समय 'Verify through SMS' ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना ईमेल ऐड्रेस डालें। जैसे ही आप सेंड (SEND) बटन पर क्लिक करें उसी समय कैंसिल (Cancel) बटन पर क्लिक करें। ये ऑथोराइजेशन प्रोसेस को बंद कर देगा।
#6
अब एंड्रायड यूजर्स को 'स्पूफ टेक्स्ट मैसेज' (Spoof Text Message) एप इंस्टॉल करनी होगी।
#7
अब जब आप पहले दी हुई प्रक्रिया को पूरा कर लें तब इस ऐप में आकर कुछ डिटेल्स भरें। इसमें नीचे दी गई डिटेल्स का इस्तेमाल करें।
To: +447900347295
From: + (कंट्री कोड)(मोबाइल नंबर)
Message: आपका ईमेल ऐड्रेस
#8
अब ये डिटेल्स उस फेक नंबर पर भेजी जाएंगी, बस आपका काम हो गया
No comments:
Post a Comment