अपने स्मार्टफोन को हैकिंग से बचाने के लिए आपको अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहना चाहिए. हैकर्स से अपने स्मार्टफोन को बचाने के लिए बहुत से बदलाव किये गए है. अपने स्मार्टफोन में हमेशा पासवर्ड डालकर रखना चाहिए. अपने स्मार्टफोन को पासकोड से सुरक्षित रखना चाहिए. पासवर्ड से सुरक्षित रखने पर आपके स्मार्टफोन की हैक होने की सम्भवना 100 गुना कम हो जाती है.
सार्वजनिक स्थानों पर अपने स्मार्टफोन का ब्लूटूथ ऑन नहीं करना चाहिए. ब्लूटूथ ऑन रहने से हैकर्स आपके स्मार्टफोन को आसानी से हैक कर सकते है.
लास्टपास
यह एक मैनेजर ऍप है इससे पासवर्ड को सुरक्षित रखा जा सकता है. अगर आप अपने स्मार्टफोन पर किसी भी वेबसाइट को ओपन करते है तो यह खुद ही आपका पासवर्ड और ईमेल डाल देगी. इस ऐप का साइज हर डिवाइस के लिए अलग अलग है.
कीपर
इस ऍप को Iphone यूजर्स के लिए बनाया गया है. इस ऍप का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने पासवर्ड के साथ फ़ाइल और वीडियो को भी सुरक्षित रख सकते है. इस ऍप का साइज 37.7MB है.
परफेक्ट ऐपलॉक
इस ऍप से यूजर्स अपने Whatsapp और ईमेल को सुरक्षित रख सकते है. इस ऍप का साइज 6.9MB है.
No comments:
Post a Comment