अमारा whatsapp गृपमा जोड़ावा अही क्लिक करो
 फालतू मेसेज करवानी मनाई छे तमारा मित्रो ने पण अमारा गृपमा जोड़ो ... आभार
तमारा whatsapp & Hike  गृप मा अमारो नंबर
982 57 57 943 ऐड करो
Join Our FaceBook Groups To Get More Update ... click here
Join our Facebook page To get our website update... click here 

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Apr 24, 2016

APPLE VS ANDROID : वाह! एंड्रायड फोन के इन फीचर्स ने आईफोन को भी दे दी मात


आपके पास आईफोन नहीं है और आप खुद को किसी से कम आंकते है तो टेंशन न लें क्योंकि आपके एंड्रायड फोन में कुछ ऐसे कमाल के फीचर्स है जो आईफोन में भी नहीं मिलेंगे। चलिए बताते है कौन से हैं ये फीचर्स:


1.आईफोन में सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आप वह सिर्फ अपने ही चार्जर से चार्ज होते है जबकि एंड्रायड में ऐसा नही है। एंड्रायड फोन्स किसी भी चार्जर से चार्ज किए जा सकते है बस पिन फिट होनी चाहिए।

2. मैमोरी के लिए वरदान है यूएसबी ओटीजी: स्मार्टफोन में मैमोरी को लेकर समस्या बनी रहती है और तब ओटीजी एंड्रायड यूजर्स के लिए कारगर साबित होता है। एंड्रायड यूजर्स किसी भी ओटीजी इनेबल्ड पेनड्राइव को एक्सटर्नल मैमोरी के रूप में इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन महंगे आईफोन में यह सुविधा नहीं है।

3. वायरलेस चार्जिंग की सुविधा एंड्रायड फोन्स में है लेकिन आईकोन में नहीं।

4. डबल सिम सपोर्ट की सुविधा आईफोन में नहीं मिलती लेकिन एंड्रायड में यह फीचर उपलब्ध है।

5. एंड्रायड फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते है, लेकिन आईफोन वाले इस सुविधा से महरूम रह जाते है।

6. एंड्रायड में ब्लूटूथ उपलब्ध है लेकिन आईफोन में नहीं।

7. एंड्रायड डिवाइसेज में आप म्यूजिक का आनंद लेने के लिए एफएम रेडियो का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आईफोन यूजर्स को सिर्फ डाउनलोड किए हुए गानों पर डिपेंड रहना पड़ता है।








8. लॉक स्क्रीन- एंड्रायड यूजर्स स्क्रीन को पिन, पासवर्ड, पैटर्न, स्वाइप और फेस डिटेक्शन से लॉक कर सकते है लेकिन आईफोन यूजर्स सिर्फ पासवर्ड या फिंगरप्रिंट का ही इस्तेमाल कर सकते है।

9. एक स्क्रीन पर ढेरों एप- नए एंड्रायड स्मार्टफोन्स में आप एक स्क्रीन पर बहुत सारे एप का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आईफोन में यह सुविधा नहीं मिलती।

10. एंड्रायड फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए मैमोरी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आईफोन में यह सुविधा नहीं मिलती।

No comments:

Post a Comment