अमारा whatsapp गृपमा जोड़ावा अही क्लिक करो
 फालतू मेसेज करवानी मनाई छे तमारा मित्रो ने पण अमारा गृपमा जोड़ो ... आभार
तमारा whatsapp & Hike  गृप मा अमारो नंबर
982 57 57 943 ऐड करो
Join Our FaceBook Groups To Get More Update ... click here
Join our Facebook page To get our website update... click here 

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Apr 9, 2016

इन 5 Apps से जान सकते हैं वाई-फाई का सीक्रेट पासवर्ड

इन 5 Apps से जान सकते हैं वाई-फाई का सीक्रेट पासवर्ड

आज की हाईटेक लाइफ में सभी के पास स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन होते हुए 2G, 3G और वाई-फाई के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता.

ऐसे में किसी पब्लिक वाई-फाई का पासवर्ड पता चल जाए तो क्या बात हो. अक्सर कॉलेज, मॉल, थिएटर हर जगह वाई-फाई का ओपन नेटवर्क होता है. यानी अगर इनके पासवर्ड को हैक कर लिया जाए तो आपका काम और आसान हो जाता है.

आइए जानते हैं कुछ ऐसे एप्स के बारे में जिसके जरिए आप मिनटों में वाई-फाई के पासवर्ड का पता लगा लेंगे.

1. बेस्ट वाई-फाई नेटवर्क हैकर
इस एप को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि चाहे जैसा भी पासवर्ड हो यह एप्लिकेशन हर तरह का एन्क्रिप्शन को तोड़कर

आपको बता देगा. आजकल किसी भी ओपन या क्लोज वाई-फाई नेटवर्क को हैक करने के लिए इसका इस्तेमाल आम हो गया है.

2. हाऊ टू हैक वायरलेस नेटवर्क
इस एप को एक ट्यूटोरियल की तरह लिया जा सकता है. इसमें आपको एथिकल हैकिंग टिप्स और ट्रिक्स सीखाई जाती हैं. साथ ही वाई-फाई प्रोटेक्शन के लिए बनाई गई सिक्योरिटी एल्गोरिथमको हैक करना सिखाया जाता है.

3. वाई-फाई हैकर
वाई-फाई हैकर बीएनजी भी एक खास. आप इस एप को इंस्टॉल करने के बाद बस किसी भी वाई-फाई ओपन नेटवर्क की रेंज में जाइए. यह एप आपके काम को आसान कर देगा.

4. हैक वाई-फाई पासवर्ड
यह एप गूगल प्ले पर फ्री में उपलब्ध है. कुछ सेकंड में ही इस एप की मदद से का पासवर्ड तोड़ा जा सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं.

5. फाइंड माई राउटर्स पासवर्ड
डिफॉल्ट पासवर्ड रिकवरी, मैनुअल और डिक्शनरी पासवर्ड रिकवरी जैसे कई फंक्शन के साथ यह एप आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर आपने एक नया राउटर खरीदा है और उसका पासवर्ड अगर आपको नहीं पता है तो इसके लिए आप इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment