ये कंपनी मात्र 3 रूपए में दे रही इंटरनेट, ये हैं सस्ते और फायदे वाले प्लान
नई दिल्ली। आजकल ज्यादातर मोबाइल फोन यूजर Internet काम में लेते है, लेकिन बिना प्लान की जानकारी के इंटरनेट यूज करना महंगा पड़ता है। ऐसा मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनियों के लुभावने ऑफर्स के चलते महंगा इंटरनेट प्लान लेने की वजह से होता हैं। क्योंकि यदि आपको आपको कम समय के लिए इंटरनेट Data की जरूरत होती है तो महंगा और ज्यादा वेलिडिटी वाला प्लान लेना समझदारी नहीं होगी। मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनियां जिन प्लान्स के विज्ञापन दिखाती है उनके अलावा भी इनके कई सस्ते प्लान्स होते हैं जो आपके लिए काफी फायदे वाले हो सकते हैं। यहां हम आपको उन्हीं सस्ते 2G Internet Plans के बारे में जो काफी सस्ते हैं उनके मुताबिक आप इंटरनेट रिचार्ज करवा कर अपना काम निकालने समेत पैसे की भी बचत कर सकते हैं।
तो जानिए..
Aircel का सबसे सस्ता 2जी इंटरनेट प्लान
यह कंपनी मात्र 3 रूपए में 15 एमबी 2जी इंटरनेट डेटा दे रही है। इसकी वेलिडिटी 1 दिन की है। इसके अलावा यह 5 रूपए में 30 एमबी और 8 रूपए में 50 एमबी 2जी इंटरनेट 1 दिन की वेलिडिटी के साथ दे रही है। यह कंपनी 10 रूपए में 60 एमबी इंटरनेट 8 दिन की वेलिडिटी के साथ दे रही है।
Vodafone का सबसे सस्ता 2जी इंटरनेट प्लान
यह कंपनी मात्र 17 रूपए में 70 एमबी 2जी इंटरनेट दे रही है। इसकी वेलिडिटी पूरे 2 दिनों के लिए हैं। इसके अलावा 58 रूपए में यह 225 एमबी 2जी इंटरनेट पूरे 7 दिनों के लिए दे रही है।
Airtel का सबसे सस्ता 2जी इंटरनेट प्लान
देश की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनी एयरटेल मात्र 18 रूपए में 75 एमबी 2जी इंटरनेट 1 दिन की वेलिडिटी के साथ दे रही है। इसके अलावा यह 59 रूपए में 2जी इंटरनेट पूरे 7 दिनों के लिए दे रही है।
Idea का सबसे सस्ता 2जी इंटरनेट प्लान
यह कंपनी मात्र 7 रूपए में 35 एमबी 2जी इंटरनेट 1 दिन की वेलिडिटी के साथ दे रही है। इसके अलावा यह 52 रूपए में 200 एमबी इंटरनेट 6 दिनों की वेलिडिटी के साथ दे रही है।
BSNL का सबसे सस्ता 2जी इंटरनेट प्लान
यह कंपनी मात्र 17 रूपए में 100 एमबी 2जी इंटरनेट एक दिन की वेलिडिटी के साथ दे रही है। जबकि मात्र 39 रूपए में 240 एमबी 2जी इंटरनेट पूरे 7 दिनों की वेलिडिटी के साथ दे रही है।
No comments:
Post a Comment