भोपाल. शशांक वैष्णव, परवीन अौर विनय. इनकी उम्र तो 25 साल से कम ही है, लेकिन इस छोटी सी उम्र में इन तीनों ने सफलता के इतने बड़े झंडे गाड़े हैं कि हर कोई इन पर गर्व कर रहा है. तीनों ने वेबसाइट wittyfeed शुरू की, जो आज करोड़ों का बिजनेस कर रही है. शशांक वैष्णव पिछले दिनों यंग लीडर्स कान्क्लेव में हिस्सा लेने भोपाल आए थे.
महज डेढ़ साल पहले शुरू हुई इनकी कंटेट वायरल करने वाली वेबसाइट आज अमेरिका की टॉप-100 और यूनाइटेड किंगडम की टॉप-30 वेबसाइट्स में से एक है. इस वेबसाइट ने लास्ट फाइनेंशियल ईयर में ही 36 करोड़ का टर्नओवर कर लिया है.
परवीन और विनय हरियाणा के एक गांव मुनसर से और शशांक मप्र के बड़नगर जैसे छोटे कस्बे से ताल्लुक रखते हैं.
शशांक, परवीन और विनय ने चेन्नई की एसआरएम यूनीवर्सिटी से बीटेक कोर्स किया है.
पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया, जिसमें जरूरत पढ़ने पर कॉलेज स्टूडेंट्स को बिना इंटरनेट, मोबाइल के सीधे सूचना दे सके. शशांक ने बताया कि उस समय व्हाट्स एप्प शुरू नहीं हुआ था और लोगों के ग्रुप बनाकर मैसेज करने में काफी पैसे लगते थे. हमने यह सिस्टम बनाया, जिसे कुछ आईआईटी और चेन्नई के कॉलेज ने खरीदा भी था. हालांकि यह प्लेटफॉर्म अब बंद हो गया है.
शशांक के मुताबिक इसी आइडिया से तीनों के बीच दाेस्ती बढ़ी थी और आज करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी है. शशांक बताते हैं कि तीनों दाेस्तों ने वत्साना नाम से कंपनी बनाई है.
शशांक ने बताया कि पढ़ाई के बाद अक्टूबर 2014 में हम इंदौर आ गए और wittyfeed नाम से एक वेबसाइट शुरू की. यह वेबसाइट वत्साना कंपनी का ही प्रोडक्ट है.
वेबसाइट कई चैनल्स के जरिए कंटेट वायरल करती है और जिस कंटेट को जितने व्यू मिलते हैं, उसके हिसाब से ऑथर को पे किया जाता है. उन्होंने बताया कि कई लोगों को लिखने का शौक होता है लेकिन वे इससे रेवेन्यू जनरेट नहीं कर पाते हैं. हमने wittyfeed के जरिए एक प्लेटफॉर्म डेवलप किया, जिस पर लोग अपना कंटेट पोस्ट कर पैसा भी कमा सकते हैं.
शशांक ने बताया कि जब कोई कंटेट उनकी वेबसाइट के लिए भेजता है तो एक टीम उसे देखकर यह तय करती है कि आर्टिकल को कितने व्यू मिलेंगे और इसके साथ ही उसकी कैटेगरी भी तय करती है. जैसे- ऑटोमोबाइल, हेल्थ, करियर, टूरिज्म आदि.
लाखों लोगों ने वेबसाइट का सब्सक्रिप्शन ले रखा है. उनके इंट्रेस्ट वाले सब्जेक्ट के आर्टिकल उन्हें मेल पर भेज दिए जाते हैं. इसके अलावा फेसबुक और सोशल चैनल्स की मदद से भी लोगों तक यह आर्टिकल पहुंचाए जाते हैं.शशांक ने बताया कि उनकी वेबसाइट पर रोजाना 50 से लाख 60 व्यूअर्स आते हैं.
हाल ही में वेबसाइट का नया वर्जन wittyfeed 2.0 भी लांच किया है. व्यूस के मामले में अमेरिका में यह वेबसाइट टॉप 100 और यूनाइटेड किंगडम में टॉप 30 में आती है.
शशांक की उम्र 25, विनय की उम्र 24 और परवीन महज 21 साल के हैं.शशांक ने बताया कि उन्होंने 300 स्क्वायर फीट के ऑफिस से अपनी कंपनी शुरू की थी. अब उन्होंने इंदौर की प्राइम लोकेशन पर 10 हजार स्क्वायर फीट का फ्लोर खरीद लिया है.
शशांक के मुताबिक फेसबुक पर अमेजिंग थिंग्स इन द वर्ल्ड के नाम से एक पेज भी कंपनी चलाती है.जिसे 40 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.शशांक ने बताया कि अक्टूबर 2014 में उन्होंने यह कंपनी शुरू की थी.
कंपनी की वैल्यू 50 मिलियन यूएस डॉलर की हो गई है.शशांक बताते हैं कि इस पेज के जरिए वे सिर्फ पॉजीटिव वीडियो और कंटेंट ही पोस्ट करते हैं.
No comments:
Post a Comment