1. किसने 30 मार्च 2016 को मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली ?
a) फौस्टिन अर्चांज तौदेरा
b) कर्मांख दौसेरा ल्यूक
c) डी एम कर्मकाशा
d) अल हिमायत वेदेनक
2. विप्रो लिमिटेड ने 30 मार्च 2016 को किसे बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में स्वतन्त्र निदेशक पद पर नियुक्त किया ?
a) वाई ए निकोल
b) हेनरी एस कार्टर
c) एंड्रू मार्श
d) पैट्रिक डुपुई
3. भारत में पहली बार किस राज्य ने 29 मार्च 2016 को गर्भनिरोधक इंजेक्शन द्वारा परिवार नियोजन हेतु सलामती परियोजना आरंभ की ?
a) हिमाचल प्रदेश
b) उत्तराखंड
c) हरियाणा
d) बिहार
4. रूसी सरकार ने 24 मार्च 2016 को किस भारतीय तेल कंपनी के साथ वन्कोर तेल क्षेत्र में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किये जाने हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की ?
a) इंडियन आयल लिमिटेड
b) ओएनजीसी विदेश लिमिटेड
c) हिंदुस्तान गैस लिमिटेड
d) भारत पेट्रोलियम लिमिटेड
5. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा होने के कारण 30 मार्च 2016 को व्यय हेतु दो अध्यादेशों को पारित किया ?
a) अरुणाचल प्रदेश
b) उत्तराखंड
c) बिहार
d) छत्तीसगढ़
6. भारतीय रिज़र्व बैंक के किस पूर्व गवर्नर को 28 मार्च 2016 को नेस्ले इंडिया द्वारा स्वतंत्र गैर कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया ?
a) डी सुब्बाराव
b) आर रंगराजन
c) राकेश मोहन
d) समीर रंजन
7. सुप्रीम कोर्ट ने सड़क दुर्घटनाओं के मददगार लोगों की सुरक्षा से जुड़े केंद्र के दिशा-निर्देश को मंजूरी दी है, ये दिशानिर्देश किनकी अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति की सिफारिशों पर आधारित थे?
a) अन्ना हज़ारे
b) अरविन्द केजरीवाल
c) जे एस वर्मा
d) पूर्व न्यायाधीश के एस राधाकृष्णन
8. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 1 अप्रैल 2016 से निष्क्रिय पड़े खातों पर ब्याज देने का फैसला किया है. ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यास बोर्ड (सीबीटी) के अध्यक्ष का क्या नाम है?
a) बंडारू दत्तात्रेय
b) निर्मला सीतारमण
c) सुषमा स्वराज
d) सर्वानंद सोनोवाल
9. केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने 29 मार्च 2016 को उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर एक हजार विधवाओं के लिए विशेष आवास के निर्माण की परियोजना का शुभारम्भ किया?
a) कानपुर
b) लखनऊ
c) वृंदावन
d) उन्नाव
10. 30 मार्च 2016 को किस देश ने 22वें बेईदोउ नेविगेशन उपग्रह का प्रक्षेपण किया?
a) चीन
b) भारत
c) पाकिस्तान
d) रूस
11. 30 मार्च 2016 को केंद्र के किस मंत्री द्वारा दिव्यांग लोगों के लिए प्रधानमंत्री ‘सुगम्य भारत अभियान’ के हिस्से के रूप में समावेशी सुगम्यता सूचकांक लांच किया गया ?
a) अरुण जेटली
b) सुषमा स्वराज
c) राजनाथ सिंह
d) श्री एम. वेंकैया नायडू
12. 30 मार्च 2016 को केंद्र सरकार ने किस शहर के लिए एकीकृत भवन उपनियमों की घोषणा की ?
a) मुम्बई
b) पटना
c) दिल्ली
d) पुणे
13. राष्ट्रधपति प्रणब मुखर्जी 1 अप्रैल 2016 को उत्तमराखंड के दौरे पर किस विश्वद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे ?
a) देहरादून यूनिवर्सिटी
b) स्वाामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी
c) उत्तराखंड अन्तरराष्ट्रीय विश्वद्यालय
d) विवेकानंद प्रोद्योगिकी संस्थान
14. हरियाणा विधानसभा ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम निम्नलिखित में से किसके नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव पारित कर दिया ?
a) स्वामी विवेकानंद
b) स्वामी परमानन्द
c) सुभाषचंद्र बोस
d) भगत सिंह
15. किस अन्तरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी ने 30 मार्च 2016 को विश्व कप-2018 क्वालीफाई मैच में अपने करियर के 50 गोल पूरे किये ?
a) रोनाल्डिन्हो
b) रोनाल्डो
c) लियोनल मेसी
d) डेविड ब्रावो
उत्तर – 1-a 2-d 3-c 4-b 5-b 6-c 7-d 8-a 9-c 10-a 11-d 12-c 13-b 14-d 15-c
No comments:
Post a Comment