अमारा whatsapp गृपमा जोड़ावा अही क्लिक करो
 फालतू मेसेज करवानी मनाई छे तमारा मित्रो ने पण अमारा गृपमा जोड़ो ... आभार
तमारा whatsapp & Hike  गृप मा अमारो नंबर
982 57 57 943 ऐड करो
Join Our FaceBook Groups To Get More Update ... click here
Join our Facebook page To get our website update... click here 

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Apr 27, 2016

एक और फ्रीडम 251? 888 रुपये में डोकॉस एक्स-1 नाम का स्मार्टफोन लॉन्च

नई दिल्ली (खबर का स्रोत-संवाददाता/प्रतिनिधि/एजेन्सी): मध्य फरवरी के बीच भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जैसे भूचाल आ गया| रिंगिंग बेल्स नाम की एक कंपनी ने 251 रुपये में एक स्मार्टफोन देने की घोषणा की प्रक्रिया आरंभ कर दी| कंपनी ने धूमधाम से इसकी लॉन्चिंग की और इस क्षेत्र की तमाम कंपनियों के हाथ पैर फूल गए| कई कंपनियों ने रिंगिंग बेल्स की आलोचना की और यहां तक दावा कर डाला कि इतने कम में स्मार्टफोन उपलब्ध करवा पाना संभव नहीं है| मामले में फर्जीवाड़े के आरोप लगे और एफआईआर हो गई| गिरफ्तारी से बचने के लिए कंपनी के अधिकारी हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे और हाईकोर्ट ने कंपनी को फिलहाल राहत भी दे दी|

इसके बाद बाजार में एक बार फिर कुछ हलचल हुई थी| भारत की एक अन्य मोबाइल कंपनी एम फोन (mPhone) ने स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है और वह भी तमाम अच्छी खूबियों के साथ| रिपोर्टों के अनुसार, यह कंपनी खबरों में अपने 'मैंगो' फोन के लिए ही नहीं बल्कि इसलिए चर्चा में आ गई, क्योंकि फोन की लॉन्चिंग के मौके पर ही पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों बैंक फ्रॉड के केस में गिरफ्तार कर लिया|

सस्ता स्मार्ट फोन
अब स्मार्टफोन की दुनिया में एक सस्ता फोन कदम रखने को तैयार है| जयपुर की कंपनी डोकॉस ने घोषणा की है कि वह 888 रुपये में स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध कराएगी| इस फोन की प्री-बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई| कंपनी का कहना है कि 2 मई से कंपनी इसके प्रचार में लग जाएगी और इसी के साथ फोन की डिलीवरी शुरू हो जाएगी|

डोकॉस एक्स 1 की बुकिंग चालू
डोकॉस एक्स 1 (Docoss X1) की प्रीबुकिंग चालू है| लेकिन हम यह कहते हैं कि फिलहाल ऐसे ऑफरों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि इस फोन के मामले में पारदर्शिता रिंगिंग बेल्स और एमफोन से भी कम है| वेबसाइट की समस्या के अलावा पूरी प्रक्रिया संदेहास्पद है| इसके अलावा कस्टमर केयर ने भी तमाम सवालों के जवाब नहीं दिए|

888 रुपये के साथ टैक्स भी देना होगा
खास बात यह है कि 888 रुपये के अलावा फोन पर टैक्स भी देना होगा और इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है कि टैक्स के बाद दाम क्या होगा? जब कंपनी से बात की गई कि डिलीवरी कैसे होगी, तब कंपनी के प्रतिनिधि कोई साफ जवाब नहीं दिया| फोन के स्टॉक्स की उपलब्धता के बारे में भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया|

कई प्रयासों के बाद ही काम हो पा रहा है
फ्रीडम 251 की साइट की तरह की यहां भी साइट क्रैश हो रही है और कई प्रयासों के बाद ही काम हो पा रहा है| प्रीऑर्डर पर फोन कैश ऑन डिलीवरी के प्रावधान के साथ उपलब्ध है| साथ ही कंपनी की ओर से 7666204430 नंबर पर नाम पता और पिन कोड भेजना है| कंपनी इस नंबर फोन करने से मना कर रही है| केवल एसएमएस मांग रही है|


No comments:

Post a Comment