1. 24 अप्रैल 2016 को निम्नलिखित में से किसने बार्सिलोना ओपन का युगल ख़िताब जीता ?
a) पाब्लो केवास एवं मार्सेल ग्रेनोलेर्स
b) बॉब एवं माइक ब्रयान
c) ग्रेयुक मॉरिसन एवं की निशिकोरी
d) एल्वादो डिसिल्वा एवं ह्यूज बेबले
2. भारत द्वारा स्थापित किस पहले अंतरराष्ट्रीय संगठन में 121 संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों को जोड़ा गया तथा इसका मुख्यालय भी भारत में ही स्थित है ?
a) अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन
b) अंतरराष्ट्रीय विदेशी मुद्रा भंडार निगम
c) विश्व बाल मजदूर उन्मूलन संगठन
d) वैश्विक जल शोधन गठबंधन
3. राफेल नडाल ने 24 अप्रैल 2016 को किस खिलाड़ी को हराकर बार्सिलोना ओपन का पुरुष एकल ख़िताब जीता ?
a) की निशिकोरी
b) फिलिप कोलश्राइबर
c) एंडी मुरे
d) फाबियो फोगनीनी
4. 23 अप्रैल 2016 को मनाये गये विश्व पुस्तक एवं कॉपीराईट दिवस में किस शहर को विश्व पुस्तक राजधानी चुना गया ?
a) नई दिल्ली (भारत)
b) टोरंटो (कनाडा)
c) व्रोकलॉ (पोलैंड)
d) न्यू जर्सी (अमेरिका)
5. 25 अप्रैल 2016 को मनाये गये विश्व मलेरिया दिवस का विषय क्या था ?
a) अच्छे भविष्य के लिए मलेरिया का अंत
b) मलेरिया एवं मनुष्य
c) मलेरिया उन्मूलन और हमारा योगदान
d) मलेरिया के नुकसान और क्यों
6. फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी को निम्न में से किस फिल्म में अभिनय हेतु हाल ही में दादासाहेब फाल्के अकादमी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया?
a) रोड
b) शूल
c) तमन्ना
d) अलीगढ़
7. निम्न में से किस भारतीय व्यक्ति को अप्रैल 2016 में रसेल स्मिथ पुरस्कार हेतु चुना गया?
a) जितेन्द्र ठाकुर
b) प्रकाश ठाकुर
c) राहुल सिंह
d) दीपक भास्कर
8. निम्नलिखित में से कौन पांचवी बार चाड के राष्ट्रपति नियुक्त किये गये?
a) कुदरिस डाल्मे
b) इदरिस देबे
c) कोजिक देबे
d) हिस्सेनी हाब्री
9. भारत की गुमशुदा एवं संग्रहणीय कलाकृतियों को वापस भारत लाने के लिए प्रवासी भारतीयों द्वारा आरंभ की गयी पहल का क्या नाम है?
a) लॉस्ट इंडियन आर्ट प्रोजेक्ट
b) माय इंडिया, माय आर्ट
c) इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट
d) लॉस्ट ग्लोरी ऑफ़ इंडिया प्रोजेक्ट
10. स्मार्ट ड्राइविंग कार्ड बनाने के लिए किस राज्य में 1 जुलाई से एक लाख ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिए जायेंगे?
a) उत्तर प्रदेश
b) छत्तीसगढ़
c) बिहार
d) राजस्थान
11. विश्व कुश्ती क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में निम्नलिखित में से किस भारतीय पहलवान (57 किलोग्राम वर्ग) द्वारा रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया गया?
a) अखिल कुमार
b) योगेश्वर दत्त
c) सुशील कुमार
d) संदीप तोमर
12. निम्नलिखित में से किस महिला खिलाड़ी ने स्टटगार्ड ग्रां प्री महिला एकल ख़िताब जीता?
a) एन्ज्लिक कर्बर
b) मार्टिना हिंगिस
c) सेरेना विलियम्स
d) जोकी नौरवुड
13. रूस ने 23 अप्रैल 2016 को चीन को हराकर विश्व मिश्रित युगल कर्लिंग चैम्पियनशिप में कौन सा पदक जीता?
a) स्वर्ण पदक
b) रजत पदक
c) जीवन रक्षा पदक
d) इनमे से कोई नही
14. भारत ने 24 अप्रैल 2016 को मिस्र की कितनी महिलाओं को पुरस्कृत किया जिन्होंने अपने देश में सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाने में योगदान दिया है?
a) 13
b) 15
c) 12
d) 10
15. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 1 मई 2016 को निम्नलिखित में से कौन सा खाता खोलने की योजना बनाई है?
a) एक कर्मचारी, एक ईपीएफ खाता
b) एक कर्मचारी, दो ईपीएफ खाता
c) ईपीएफ खाता
d) इनमे से कोई नही
उत्तर – 1- b. बॉब एवं माइक ब्रयान
2- a. अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन
3- a. की निशिकोरी
4- c. व्रोकलॉ (पोलैंड)
5- a. अच्छे भविष्य के लिए मलेरिया का अंत
6- d. अलीगढ़
7- a. जितेन्द्र ठाकुर
8- b. इदरिस देबे
9- c. इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट
10- b. छत्तीसगढ़
11- d. संदीप तोमर
12- a. एन्ज्लिक कर्बर
13- a. स्वर्ण पदक
14- c. 12
15- a. एक कर्मचारी, एक ईपीएफ खाता
No comments:
Post a Comment