1) जहा हरियाली वहा खुशहाली
2) पेड़ – पौधे मत करो नष्ट, साँस लेने में होगा कष्ट.
3) आओ बच्चो तुम्हे बताऊँ, बात मै एक ज्ञान की, पेड़ – पौधे ही करते हैं,रक्षा अपनी प्राण की.
4) बच्चा बच्चा उठेंगा, पेड़ लगाकर धरती को सजायेगा.
5) वृक्ष लगाओ, हरियाली लाओ.
6) अगर हम वृक्ष लगायेंगे, वे हमारे काम आयेंगे.
7) पेड़ वर्षा लाते है, गरमी से यह बचाते है.
8) पेड़ हैं जीवन का आधार, इसको मत काटो यार.
9) पेड़ लगाओ देश बचाओ, पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, जीवन खुश हाल बनाओ.
10) एक घर, एक पेड़ संतुलन का यही हैं खेल..
1) पेड़ हो अधिक बच्चे हो कम, आज शपथ ले सब हम.
2) धरती माँ की यही हे पुकार, बच्चे हो कम पेड़ हो हजार.
3) दुनिया में इंसान एकमात्र ऐसा प्राणी हैं, जो पेड़ काटता हैं, उसका कागज बनाता हैं, और उस पर लिखता हैं. “पेड़ बचाओ”
4) एक पेड़ एक जिंदगी
5) माँ की ममता, पेड़ का दान दोनों करते जन-कल्याण
6) बंजर धरती करे पुकार, पेड़ लगाकर करो शृंगार.
7) पेड़ बचाओ, धरती बचाओ !
8) पेड़ को मत काटो मेरे भाई, प्रक्रिति की यही करते भरपाई.
9) पेड़ो से आती थी हरियाली, घर के आंगन अब हैं खली.
10) वृक्ष लगाओं देश बचाओं.
No comments:
Post a Comment