कम्प्यूटर और लैपटॉप पर तो आजकल सभी काम करते है. पर कभी किसी ने इस बटन पर ध्यान नही दिया होगा कि हमारे लैपटॉप और कम्प्यूटर की F और J बटन पर निचे की तरफ एक निशान बना हुआ है. जब भी यूजर्स कम्प्यूटर पर कुछ टाइप करते है तो उनकी फिंगर F और J पर ही रहती है. ये दोनों निशान टाइपिंग को अच्छा बनाने के लिए दिए गए है. जब आपकी एक फिंगर F पर होती है तो बाकि फिंगर A, S और D बटन पर होती है.
और जब J पर होती है तो K, L और कॉलन (;) पर आपकी फिंगर होती है. टाइप करते समय आपके दोनों अंगूठे स्पेस बार पर होते है. बटनों का ऐसा इस्तेमाल करने पर टाइपिंग करने में आसानी होती है. इन बटनों का इस्तेमाल करके आप बिना कीबोर्ड पर देखे भी टाइप कर सकते है.
No comments:
Post a Comment