स्मार्टफोन में नेटवर्क नहीं होने पर भी आपको मिलेगी मदद
जंगल में कैंपिंग के समय जब स्मार्टफोन से सिग्नल चला जाता है तो मैसेज सेंड नहीं हो पाता है इससे यूजर्स निराश हो जाते है. पर अब किसी को भी निराश होने की जरूरत नहीं है. इस परेशानी का हल ढूंढ लिया गया है. एक ऐसी डिवाइस का निर्माण किया गया है जिसकी मदद से यूजर्स एक दूसरे से कनेक्ट रह सकते है. इस डिवाइस का नाम Go Tenna है. इसका इस्तेमाल करने पर आपका स्मार्टफोन वॉकी टॉकी में बदल जायेगा.
इसका यूज करके लोकेशन को GPS द्वारा शेयर भी कर सकते है. यूजर्स इससे 160 करैक्टर के मैसेज भेज सकते है. इस डिवाइस को टेस्ट भी किया गया है जिसका परिणाम सफल रहा है. इस डिवाइस से 3.2 किलोमीटर के क्षेत्र में एक दूसरे से जुड़े रह सकते है.
इसमें 55.8 mm लम्बा एंटीना भी दिया गया है.
इस डिवाइस का वजन 52 ग्राम है. इस डिवाइस की कीमत 13,316 रूपये हो सकती है. इस डिवाइस को ऑनलाइन साईट पर बहुत जल्द उपलब्ध कराया जायेगा.
No comments:
Post a Comment