आज विज्ञान जाने कहाँ से कहाँ पहुँच रहा है हर रोज कोई न कोई नई खोज और तकनीक सामने आ रही है जो आपको तो पहले आश्चर्य चकित कर देने वाली होती है .आज वैज्ञानिक हमारे लिए इतने आसान तरीके निकाल रहे है जिनकी वजह से हम जीवन के हर एक क्षेत्र में बहुत ही अच्छी सुविधाएं प्राप्त कर रहे है. विज्ञान के जरिये हर एक कार्य में आसानी होने लगी है लोगो को आज समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है .उनकी हर एक जरूरतें समय पर पूरी हो रही है .
बिक्री के लिए रखे गए टमाटर ज्यादा दिन हो जाने पर अक्सर खराब हो जाते हैं.लेकिन, इससे बिजली भी बनाई जा सकती है.एक शोध में यह जानकारी सामने आई है जिसमें भारतीय मूल के वैज्ञानिक भी शामिल हैं.
साउथ डेकोटा स्कूल ऑफ माइन्स एंड टेक्नॉलजी की नमिता श्रेष्ठ ने कहा, 'हमने बेकार हो चुके टमाटरों से बिजली पैदा करने का तरीका खोज निकाला है.
श्रेष्ठ ने यह शोध साउथ डेकोटा के अस्टिटेंट प्रोफेसर वेंकटरामन्ना गधामशेट्टी और प्रिंसटन विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र के अंडरगेजुएट छात्र एलेक्स फोग के साथ मिलकर किया है. गधामशेट्टी का कहना है, इस परियोजना पर हमने दो साल पहले काम शुरू किया था जब एलेक्स ने मेरे प्रयोगशाला का दौरा किया था. वह एक स्थानीय समस्या पर शोध का इच्छुक था क्योंकि हमारे राज्य में काफी टमाटर उगाया जाता है जिसका एक बड़ा हिस्सा बेकार हो जाता है जिसे ठिकाने लगाना एक बड़ी समस्या है.
No comments:
Post a Comment