बिना किसी ऐप के लाइव क्रिकेट स्टोर, पेज रिफ्रेश करने की भी जरूरत नहीं
आप गूगल सर्च ने "cricket score" या "t20 score" टाइप करके लाइव क्रिकेट स्कोर, क्रिकेट न्यूज और क्रिकेट से संबंधित अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं।
स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप पर भी इसका मजा उठा सकते हैं।
अगर आप लाइव क्रिकेट स्कोर का मजा बिना किसी ऐप के चाहते हैं तो गूगल ने इसके लिए एक शानदार इंतजाम किया है। अब आप गूगल सर्च ने "cricket score" या "t20 score" टाइप करके लाइव क्रिकेट स्कोर, क्रिकेट न्यूज और क्रिकेट से संबंधित अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं।
अमेरिका के बाद इंडिया मोबाइल सर्च में दूसरा सबसे बड़ा स्रोत है और टी-20 विश्व कप के आगाज के साथ गूगल ने अपने मोबाइल सर्च में क्रिकेट मैच को शामिल किया है। स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप पर भी इसका मजा उठा सकते हैं।
गूगल का कहना है कि अगर आप मैच के दौरान 'क्रिकेट स्कोर' या 'टी 20 स्कोर' जैसी चीजों के लिए खोजते हैं तो लाइव स्कोर दिखाई देगा। यह ऑटोमैटिक अपडेट होता जाएगा, इसके लिए पेज को रिफ्रेश करने की जरूरत नहीं है। नई सर्च सुविधा में खेल आंकड़े के साथ मैच, टीमों और खिलाड़ियों के साथ-साथ संबंधित समाचार लेख भी मिलेंगे। इसके अलावा अपडेटेड स्कोर और मैच के कार्यक्रम अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होगा।
साथ ही गूगल आपके सवालों का जवाब भी देगा जैसे "When will India play Pakistan?" इसको आप रिमाइंडर के तौर पर सेट भी कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment