अब वॉट्सऐप ने दिया बोल्ड या इटैलिक मैसेज भेजा की सुविधा का तोहफा
: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स को शामिल किया है. वॉट्सऐप की लेटेस्ट अपडेट 2.12.535 पर ये नए फीचर्स मिलेंगे, जिसको इस महीने की शुरुआत में जारी किया गया था. अपडेटेड वॉट्सऐप पर एंड्रॉयड यूजर्स टेक्स्ट मैसेज का प्रारूप (format) भी सेट कर सकते हैं. यानि ई-मेल की तरह टेक्स्ट को बोल्ड या इटैलिक बनाया जा सकता है. इसके साथ की शेयर डॉक्यूमेंट को गूगल ड्राइव में भी सेव किया जा सकता है. जानिए कैसे टाइप करें बोल्ड या इटैलिक मैसेज.
No comments:
Post a Comment