अमारा whatsapp गृपमा जोड़ावा अही क्लिक करो
 फालतू मेसेज करवानी मनाई छे तमारा मित्रो ने पण अमारा गृपमा जोड़ो ... आभार
तमारा whatsapp & Hike  गृप मा अमारो नंबर
982 57 57 943 ऐड करो
Join Our FaceBook Groups To Get More Update ... click here
Join our Facebook page To get our website update... click here 

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Mar 20, 2016

एंड्राइड स्मार्टफोन में ऐसे करें प्राइवेसी सिक्योर

एंड्राइड स्मार्टफोन में ऐसे करें प्राइवेसी सिक्योर

आज के समय में स्मार्टफोन महज एक फोन नहीं रह गए हैं, बल्कि इसमें आपके बारे में कई जरूरी जानकारी भी सिक्योर होती है। जैसे कांटेक्ट, मैसेजेस, फोटो, ईमेल इत्यादि। ये सभी जानकारियाँ आज के समय में बहुत जरूरी हैं। गलत हाथों में जाने पर या चोरी हो जाने पर आपको सिर्फ फोन का ही नहीं बल्कि बहुत अहम डेटा का भी नुकसान होता है। यही नहीं कुछ ऐप्स भी ऐसे होते हैं, जो आपके पर्सनल डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

सावधान! एंड्रायड मार्शमेलो अपडेट से पहले कर लें ये 10 काम!

इन ऐप्स की पहचान करना और उनसे बचाव जरूरी है। इसलिए जरूरी है कि फोन की प्राइवेसी वाले डेटा को हमेशा सिक्योर रखें। लेकिन डेटा सिक्योर कैसे रखना है, इस बारे में शायद आप ज्यादा ना जानते हों। आपकी इसी कमी को ये आर्टिकल पूरा करता है। जिसमें एंड्राइड स्मार्टफोन की प्राइवेसी को सिक्योर करने के बारे में विस्तार से बताया गया है। जानते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स:

Source: hindi.gizbot.com

फोन में दिए गए लॉक फीचर को हम कई बार नजरअंदाज कर जाते हैं। लेकिन ये बहुत ख़ास फीचर है, जो आपके फोन के लिए किस गेट-वे की तरह काम करता है। इसलिए हमेशा लॉक फीचर का उपयोग करें और नंबर, पैटर्न लॉक या पासवर्ड का इस्तेमाल करें। इससे फोन गुम हो जाने पर भी कोई इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

#1लॉक फीचर का हमेशा उपयोग करें:

फोन को इनक्रिप्ट करना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन विशेषज्ञों की मदद से इस फीचर को आसानी से इम्प्लीमेंट कर सकते हैं। फोन को इन्क्रिप्ट करने के लिए सेटिंग में जाएँ और सिक्योरिटी फीचर पर क्लिक करें। इससे आपके फोन के ज्यादातर ऐप्स इन्क्रिप्ट हो जायेंगे और उन्हें आपके अलावा कोई और नहीं खोल पाएगा। फोन को इन्क्रिप्ट करने में समय लग सकता है, इसलिए फोन को हमेशा चार्ज रखें। और हो सके तो इसे चार्जिंग में लगा दें।

#2फोन इनक्रिप्ट करें:

अगर आपका फोन कहीं खो जाता है, तो एंड्राइड डिवाइस मैनेजर बहुत अहम साबित हो सकता है। फोन गुम हो जाने पर किसी भी सिस्टम से एंड्राइड डिवाइस मैनेजर पर जाएँ और अपने गूगल अकाउंट से स्मार्टफोन का सारा डेटा बस एक क्लिक से इरेज कर सकते हैं। इससे कोई आपके डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

#3एंड्राइड डिवाइस मैनेजर का उपयोग करें:

फोन का पासवर्ड कभी आसान नंबर्स या अपने डेट ऑफ़ बर्थ के ऊपर ना रखें। इससे पासवर्ड हैक होने की संभावना ज्यादा रहती है। इसलिए पासवर्ड हमेशा नंबर, अल्फाबेट के कॉम्बिनेशन पर रखें। इसे याद रखने के लिए कहीं लिख कर रख लें, जिससे कोई परेशानी नहीं होगी और डेटा भी सिक्योर रहेगा।

#4स्ट्रोंग पासवर्ड का उपयोग करें:

ऐप परमीशन बहुत अहम है। एंड्राइड मार्श्मेलो में ऐप परमीशन की सुविधा मिलती है। ऐप डाउनलोड करने के बाद आप यह तय कर सकते हैं, कि ऐप द्वारा आपका डेटा उपयोग किया जा सकता है या नहीं। इससे डेटा को सिक्योर रखा जा सकता है।

#5ऐप परमीशन:

मैसेंजर ऐप्स का इस्तेमाल करने के प्रति हमेशा सावधानी बरतें। फेसबुक, व्हाट्स ऐप, स्काइप, स्नेपचेट जैसी एप्स सिक्योर हैं। लेकिन अन्य ऐप्स का इस्तेमाल करना आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। क्योंकि ये ऐप्स आपके पर्सनल डेटा को यूज कर सकते हैं। इसलिए मैसेंजर ऐप्स का इस्तेमाल करने से पहले सावधानी बरतें। वरना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।

#6मैसेंजर ऐप्स:

एंटी वायरस ऐप के बिना फोन को सिक्योर नहीं कहा जा सकता है। इसलिए फोन में हमेशा एंटी-वायरस ऐप का इस्तेमाल करें। इससे स्नूपर्स और मालवेयर से अपने फोन को सुरक्षा दे सकते हैं। इसलिए फोन में एंटी वायरस रखना ना भूलें।

#7एंटी-वायरस ऐप्स:

No comments:

Post a Comment