गूगल का यह फीचर जल्द होगा बंद जानिये
Apple, Linux और माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए गूगल अपने Chrome App Launcher को बंद करने वाला है. Chrome App Launcher एक छोटा सा आइकन है. इसकी मदद से लॉन्च करने में सहायता मिलती है. अब यूजर्स इसका इस्तेमाल करने के बजाय सीधे क्रोम ब्राउज़र का ही यूज करते है इसलिए इसको बंद करने का फैसला लिया गया है.
कुछ महीनो में इसे गूगल क्रोम से हटा दिया जायेगा. जो यूजर्स इसका इस्तेमाल कर रहे ही उनके लिए भी अब यह बंद कर दिया जायेगा.
इस आइकन के हटने से गूगल क्रोम को चलाना और भी आसान है और यूजर्स को इसके बिना स्पीड भी अच्छी मिलेगी
No comments:
Post a Comment