77 साल के बुजुर्ग 47वीं बार दे रहे हैं बोर्ड परीक्षा
राजस्थान के रहने वाले 77 वर्षीय शिव चरण यादव इस साल 47वीं बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं. उम्मीद है कि 10वीं की परीक्षा पास करने का इनका सपना अब पूरा हो जाएगा.
हर बार परीक्षा में बैठना इनके लिए आसान काम नहीं है. यादव जब दो महीने के थे तभी उनकी मां का निधन हो गया था. पिता भी ज्यादा वर्षों तक साथ नहीं रह पाए. जिंदगी में इन विपरित परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने ठाना कि जब तक वे 10वीं परीक्षा पास नहीं कर लेंगे तब तक शादी नहीं करेंगे. लेकिन इस बात की उनको भी उम्मीद नहीं थी कि इसके लिए उनको इतने प्रयास करने पड़ेंगे. अभी तक वह 46 बार परीक्षा दे चुके हैं लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. किसी न किसी परीक्षा में वह अक्सर रह जाते हैं.
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह कभी किसी विषय में फेल हो जाते हैं तो कभी किसी और विषय में. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 1995 में यादव लगभग अपने लक्ष्य तक पहुंच गए थे लेकिन तब गणित में फेल हो गए थे. उनका कहना है कि कुछ भी हो इस साल वे परीक्षा पास कर लेंगे क्योंकि इस बार उन्होंने तैयारी के लिए स्कूल के शिक्षकों से सहायता ली है.
No comments:
Post a Comment