देश की सबसे सस्ते स्मार्टफोन और टैबलेट्स बनाने वाली कंपनी Datawind ने बेहद शानदार ऑफर जारी किया है। कंपनी अपने Datawind Pocket Surfer 2G4 स्मार्टफोन के साथ सालभर Free Internet ऑफर दे रही है। इस स्मार्टफोन की कीमत भी महज 1999 रूपए रखी गई है। डेटाविंड पॉकेट सर्फर 2जी4 पर ऑफर डेटाविंड ने अपने इस स्मार्टफोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्टेड किया है। यहां से आप इसे इस Offer के साथ खरीद सकते हैं। डेटाविंड पॉकेट 2जी4 स्मार्टफोन की कीमत 1999 रूपए रखी गई है।
हालांकि कंपनी की ओर से इसके लिए 300 रूपए का डिलीवरी चार्ज अतिरिक्त लिया जा रहा है। इस तरह इस फोन की कीमत 2299 रूपए होगी। डेटाविंड पॉकेट सर्फर 2जी4 के खास फीचर्स - 3.5 इंच टचस्क्रीन डिस्पले - 1 गीगाहर्त्ज कॉर्टेक्स ए7 प्रोसेसर - 256 एमबी रैम - 512 एमबी इंटरनल मेमोरी - 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट - एंड्रॉयड 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम - 0.3 एमपी मैन कैमरा - ड्यूल सिम सपोर्ट - 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एफएम कनेक्टिविटी
No comments:
Post a Comment