अमारा whatsapp गृपमा जोड़ावा अही क्लिक करो
 फालतू मेसेज करवानी मनाई छे तमारा मित्रो ने पण अमारा गृपमा जोड़ो ... आभार
तमारा whatsapp & Hike  गृप मा अमारो नंबर
982 57 57 943 ऐड करो
Join Our FaceBook Groups To Get More Update ... click here
Join our Facebook page To get our website update... click here 

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Feb 24, 2016

दो वॉट्सऐप वाला जियोनी S8 स्मार्टफोन लॉन्च

दो वॉट्सऐप वाला जियोनी S8 स्मार्टफोन लॉन्च

जियोनी ने स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे टेक इवेंट MWC 2016 में नया S8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जियोनी S8 में 3D प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले है. यह ठीक उसी तरह से काम करेगा, जिस तरह से ऐपल के आईफोन्स में यह फीचर काम करता है. कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन तीन स्तर का प्रेशर समझ सकता है. इससे आप ऐप सिलेक्ट कर सकते हैं, कॉन्टेंट को प्रिव्यू कर सकते हैं और ऐप को रन कर सकते हैं. यह ड्यूलसिम स्मार्टफोन 4G कनेक्टिविटी सपॉर्ट करता है. कंपनी का कहना है कि इसमें ड्यूल वॉट्सऐप और ड्यूल वीचैट फीचर है यानी आप एकसाथ दो अलग अकाउंट्स वाले वॉट्सऐप यूज कर सकते हैं. मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन में साढ़े 5.

5 इंच का फुलएचडी एमोलेड डिस्प्ले लागा है. कंपनी का दावा है कि यह साढ़े 5 इंच के सबसे पतले स्मार्टफोन्स में से एक है. लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी ने दावा किया कि इसमें फ्लोटिंग विंडोज़ का फीचर होगा. यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित Amigo 3.2 OS पर रन करता है. इसमें 64जीबी की इंटनरल मेमरी है. इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो P10 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसके साथ 4जीबी रैम लगी है. कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, जिसके साथ एलईडी प्लैश लगी है. इसमें टेक्स्ट रिकॉगनिशन फीचरस भी है, जो चाइनीज़ और इंग्लिश समझ पाता है. इसमें ब्यूटी इफेक्ट्स और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इस स्मार्टफोन में 3000 mAh बैटरी लगी है. एक और खास बात यह है कि इसके होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा है. जियोनी S8 को 499 यूरो यानी करीब 34 हजार रुपये में लॉन्च किया गया है. कंपनी का कहना है कि यह मार्च के आखिर में रोज़ गोल्ड, सिल्वर और गोल्ड वैरियंट्स में मिलना शुरू हो जाएगा.


No comments:

Post a Comment