Freedom 251 स्मार्टफोन के ग्राहकों को मिले उनके पैसे वापस
Ringing Bells कम्पनी ने दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस कम्पनी ने इस स्मार्टफोन की बुकिंग के लिए पहले ग्राहकों से पैसे लिए थे. अब कम्पनी ने 30 हजार ग्राहकों के पैसे वापस लौटा दिए है. कम्पनी ने हर ग्राहक से इस स्मार्टफोन के लिए 251 रूपये लिए थे. कम्पनी ने कहा है कि उन्होंने अभी 30 हजार ग्राहकों के पैसे लौटा दिए है. कम्पनी अपने पैसे फोन की डिलिवरी होने के बाद ही लेगी.
इस बात को Ringing Bells कम्पनी के MD ने कहा है. Ringing Bells कम्पनी ने खुद कहा है कि Freedom 251 स्मार्टफोन को बनाने में उन्हें 2000 रूपए खर्च करना पड़ा है.
इस स्मार्टफोन के लिए 2000 रूपये खर्च किये गए है लेकिन फिर भी इस स्मार्टफोन को सिर्फ 251 में ही बेचा जा रहा है यह बात एक्सपर्ट्स को समझ नही आ रही है.
इस कम्पनी पर टेलिकॉम मिनिस्ट्री भी नजर रखे हुए है. इस कम्पनी के खातों की जाँच भी की जा रही है
No comments:
Post a Comment