Railway budget
पहला बायो वैक्यूम टॉयलेट डिब्रूगड़ राजधानी में लगेगा।
-
मेक इन इंडिया के तहत 4 हजार करोड़ रुपए रेलवे के विकास के लिए लगाए जाएंगे।
-
65 हजार एडिशनल बर्थ ट्रेनों में लगेंगे।
-
जनलर बर्थ में मोबाइल चार्जिगं प्वाइंट।
-
17 हजार बायो टॉयलेट इस साल के अंत ट्रेनों में लगेंगे
-
2500 ऑटोमैटिक वाटर वेंडिंग मशीन लगेंगी।
-
दो साल में 400 स्टेशनों को वाईफाई किया जाएगा।
-
400 स्टेशनों को निजी भागीदारी से डेवलप किया जाएगा।
-
यात्रियों की शिकायत के लिए नई फोन लाइन शुरू होगी।
-
311 स्टेशनों पर सीसीटीवी सिक्युरिटी।
-
मेक इंडिया के तहत 2 रेल इंजन कारखाने बनेंगे।
-
बडोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी बनेगी।
-
व्हीलचेयर की ऑनलाइन सुविधा दी जाएगी।
महिला सुरक्षा
-
नई हेल्पलाइन का एलान।
अंत्योदय एक्सप्रेस- पूरी तरह से अनरिजर्व्ड लॉन्ग डिस्टेंस ट्रेन शुरू होगी।
दीनदयाल एक्सप्रेस के तहत - कई लांग डिस्टेंस ट्रेनों में नए कोच लगाए जाएंगे।
-
अगले तीन महीनों में फॉरेन कार्ड्स पर भी ई रिजर्वेशन किया जा सकेगा।
-
139 हेल्पलाइन से ही टिकट कैंसिल कराए जा सकेंगे
-
हर तत्काल के लिए थर्ड पार्टी एग्रीमेंट किया जाएगा। जो तत्काल के समय साइट हैक ना की जा सके।
-
तत्काल काउंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
-
हमसफर तेजस के नाम से नई ट्रेनें चलाई जाएंगी।
तेजस की स्पीड 130 किमी प्रति घंटे होगी
-
ट्रेनों में सफाई के लिए क्लीन माई कोच फैसेलिटी शुरू की जाएगी।
-
सारथी सेवा शुरू जाएगी। दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए ये सेवा शुरू की जाएगी।
-
408 स्टेशनों पर ई कैटरिंग की सेवा शुरूहोगी।
-
आईआरसीटीसी खानपान सेवा में सुधार करेगी
-
बेबीफूड, हॉट वाटर की सुविधा स्टेशनों पर दी जाएगी।
-
हर कैटेगरी में 33% सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व होंगी।
-
टिकट पर ऑप्शनल इन्सोरेंस फैसेलिटी।
-
बिजी रूट पर डबल-डेकर नाइट ट्रेन चलेंगी।
-
अजमेर, अमृतसर, गया, सारनाथ, वाराणसी जैसे तीर्थ स्थलों के स्टेशनों का रिनोवेशन किया जाएगा।
-
रेस्ट रूम में हर घंटे के हिसाब से बुकिंग होगी।
-
अहमदाबाद-मुंबई के बीच हाई स्पीड कॉरीडोर
-
कोलकाता में एक्सप्रेस कॉरीडोर बनाया जाएगा।
-
मुंबई में मेट्रो स्टेशन रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट्स से जोड़े जाएंगे।
-
आस्था सर्किट योजना- तीर्थ स्थानों को जोड़ने के लिए।
-
दिल्ली के रिंग रोड की तर्ज पर रिंग रेलवे शुरू होगी। इसमें 21 स्टेशन होंगे।
-
2500 ऑटोमैटिक वाटर वेंडिंग मशीन लगेंगी।
-
दो साल में 400 स्टेशनों को वाईफाई किया जाएगा
-
400 स्टेशनों को निजी भागीदारी से डेवलप किया जाएगा।
-
यात्रियों की शिकायत के लिए नई फोन लाइन शुरू होगी।
-
311 स्टेशनों पर सीसीटीवी सिक्युरिटी।
-
2020 तक एक भी मानवरहित रेलवे फाटक नहीं होगा।
-
सोशल मीडिया को डे-टू-डे वर्किंग में यूज करके ट्रांसपेरेंसी लाई जाएगी।
-
2020 तक सबको रिजर्वेशन और समय पर गाड़ियां चालने का लक्ष्य।
-
इस साल 8720 करोड़ रुपए की बचत हुई।
-
पिछले साल के मुकाबले 10% ज्यादा इनकम का लक्ष्य।
-
अगले साल 184450 करोड़ जुटाने का अनुमान।
-
तत्काल रिजर्वेशन काउंटर सीसीटीवी की निगरानी में होंगे।
-
अनरिजवर्ड के लिए आएगा मोबाइल ऐप। रेलवे टिकट के लिए लॉन्च करेगा स्मार्ट कार्ड।
-
1780 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाए जाएंगे।
-
पीओएस मशीन से भी मिलेगा टिकट।
-
टिकट में होगा बारकोड ।
-
सीनियर सिटिजन का कोटा 50 फीसदी तक बढ़ाया गया है। हर ट्रेन में 120 लोवर बर्थ सीट रिजर्व रखी जाएंगी।
-
रिटायरल रूम की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है।
-
पैसेंजर्स को ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी भी दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment