मोहित गोयल: किराने की दुकान से लेकर फ्रीडम 251 तक का सफर
पूरा देश आज नोएडा की टेक कंपनी रिंगिंग बेल्स द्वारा 251 रुपये में लाए गए स्मार्टफोन फ्रीडम 251 की चर्चा कर रहा है। इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गोयल के पिता राजेश गोयल की उत्तर प्रदेश के शामली में एक किराने की दुकान है। राम जी नाम की इस दुकान में बैठने वाले राजेश नहीं जानते कि इतना हल्ला क्यों है। राजेश गोयल कहते हैं कि उन्हें यकीन था कि उनका बेटा कुछ बड़ा करेगा। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में गढ़ीपुख्ता कस्बे में ज्यादा लोग गोयल और उनकी दुकान के बारे में नहीं जानते थे, मगर आजकल हर किसी की जुबान पर उनका ही जिक्र है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित भी ज्यादातर वक्त अपने पिता के साथ गढ़ीपुख्ता में रहे हैं और उनकी किराने की दुकान में हाथ बंटाते रहे हैं। सैंट आर.सी कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई करने के बाद मोहित ने ऐमिटी यूनिवर्सिटी से इंजिनियरिंग की डिग्री ली। हाल ही में उन्होंने नोएडा की रहने वालीं धारणा से शादी की है, जो रिंगिंग बेल्स की सीईओ हैं। कंपनी के अध्यक्ष आईआईटी से पढ़े अशोक चढ्ढा है। गुरुवार को नई दिल्ली में हुए कार्यक्रम में रिंगिंग बेल्स ने फ्रीडम 251 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसमें सीनियर बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी समेत कई हस्तियां पहुंची थीं। शामली के कुछ लोगों को भी बुलाया गया था। इस कार्यक्रम में मोहित के पिता भी शामिल थे। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी आने वाले थे लेकिन व्यस्त होने के वजह से नहीं पहुंच पाए। गोयल पिछले साल के शुरूआत में मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जावद सीट से भाजपा विधायक प्रकाश सकलेाचा से मिले थे। सकलेचा से बातचीत में उन्होंने सस्ते फोन बनाने की अपनी इक्छा को बताई थी। फोन के लॉन्चिंग के कार्यक्रम में सकलेचा भी मौजूद थे। भारतीय मोबाइल बाजार के 40 फीसद हिस्से पर कब्जा करने का है प्लान बताया जा रहा है कि रिंगिंग बेल्स कंपनी 500 करोड़ रुपए लगाकर दो प्लांट लगा रही है। पैसा डेब्ट एंड इक्विटि के जरिए जुटाया जाएगा। इसके जरिए बनने वाले फोन की लागत करीब 2500 रुपए में बेचा जाएगा। कंपनी का प्लान है कि भारतीय मोबाइल मार्केट के 40 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर फायदे में ला दिया जाएगा। मोबाइल के फीचर 1.Ringing Bells Freedom 251 में 4 इंच की क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है। 2. बेल्स फ्रीडम 251 Android 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम्म पर काम करता है, जो कि किटकैट से बेहतर है। 3. इस फोन में दो सिम लगती है तथा 3जी नेटवर्क पर काम करता है। हालांकि आजकल 4जी स्मार्टफोन की ज्यादा मांग हो रही है। 4. इस फोन में 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। एक 3जी स्मार्टफोन के लिए यह बेहतर है। 5. इसमें 1 जीबी रैम दी गई जिसकी वजह से इसका प्रदर्शन अच्छा है। इसमें व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि एप्स आसानी से चलाए जा सकते हैं। 6. इस फोन में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। 7. बेल्स फ्रीडम 251 में 3.2 मेगापिक्सल कैमरा पीछे तथा 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। 8. इस फोन में 1450 एमएएच की बैटरी लगी है। इस फोन के हिसाब से बैटरी का पावर भी अच्छा है। 9. कंपनी की ओर से इस फोन के साथ 1 साल की वॉरंटी दी जा रही है। 10. रिंगिंग बेल्स ने इस फोन के लिए पूरे देश में 650 सर्विस सेंटर खोले हैं।
No comments:
Post a Comment