फ्रीडम 251 बुकिंग्स 24 घंटे बाद फिर शुरू होगी, अब अपनाएं ये तरीका
251 रूपए की कीमत में आए दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 की बुकिंग्स 24 घंटे बाद एकबार फिर शुरू हो रही है। 18 फरवरी को सुबह इस फोन को बुक करने के लिए कंपनी वेबसाइट यूजर्स का जबरदस्त Traffic आया, जिस वजह से साइट क्रैश हो गई। फलस्वरूप फिलहाल यह फोन बुक नहीं किया जा रहा, लेकिन कंपनी ने सफाई दी है कि वह जल्द ही वेबसाइट को ठीक अगले 24 घंटे में बुकिंग्स फिर से शुरू करेगी। 1 सेकेंड में 6 लाख हिट
251 रूपए Freedom 251 स्मार्टफोन रिंगिग बेल्स की बुकिंग्स करने के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज के चलते वेबसाइट पर प्रति सेकेंड 6 लाख हिट आ रहे थे। कंपनी का कहना है कि इसी वजह से वेबसाइट क्रैश हो गई। हालांकि अब इस तकनीकी खराबी को दुरूस्त करते हुए कंपनी एकबार फिर इसकी Bookings 24 घंटे के अन्दर-अन्दर निकालेगी। यह भी खबर है कि अब यह बुकिंग 21 फरवरी तक भी चल सकती है। बुकिंग्स के लिए अपनाएं ये तरीका फ्रीडम 251 की वेबसाइट से यदि बार-बार Buy Now करने पर वह बुक नहीं हो रहा तो आप अपने सिस्टम के ब्राउजर की कुकीज डिलीट करें। इसके बाद रिफ्रेस करते हुए दुबारा से अपनी पूरी सूचनाएं जल्दी से डालकर बुकिंग करें। 30 जून से शुरू होगी डिलीवरी फ्रीडम 251 की एडवांस बुकिंग्स कंपनी की वेबसाइट पर 18 फरवरी सुबह 6 बजे से चालू है जिसे अब 21 फरवरी शाम 8 बजे तक किया जा सकता है। यह फोन बुक करने वाले कस्टमर्स को इसकी शिपिंग 30 जून से शुरू की जाएगी। फोन के खास फीचर्स नोएडा की रिंगिंग बेल्स कंपनी ने 251 रूपए बेहद सस्ती कीमत में फ्रीडम 251 स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स दिए हैं। यह फोन 4 इंच क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, 1.3 गीगाहर्त्ज प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 3.2 एमपी रीयर तथा 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा और 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट के साथ आ रहा है।
No comments:
Post a Comment