अमारा whatsapp गृपमा जोड़ावा अही क्लिक करो
 फालतू मेसेज करवानी मनाई छे तमारा मित्रो ने पण अमारा गृपमा जोड़ो ... आभार
तमारा whatsapp & Hike  गृप मा अमारो नंबर
982 57 57 943 ऐड करो
Join Our FaceBook Groups To Get More Update ... click here
Join our Facebook page To get our website update... click here 

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Feb 24, 2016

ईमेल भेजते हुए ध्यान रखें ये 10 जरुरी बातें!

ईमेल भेजते हुए ध्यान रखें ये 10 जरुरी बातें!

ध्यान से चुनें सब्जेक्ट लाइन

अच्छे ईमेल के लिए एक सही सब्जेक्ट लाइन बहुत जरुरी है। अपने ईमेल को सब्जेक्ट लाइन से हाईलाइट किया जा सकता है। इससे ईमेल रिसीव करने वाले को आपका ईमेल बेहतर समझ आ सकता है, व ईमेल की महत्ता भी बढ़ती है।

सही उपसर्ग का प्रयोग करें

अपने ईमेल में एक उचित उपसर्ग का प्रयोग करें, जैसे Mr., Ms.,या Mrs.,इसके अलावा प्रोफेशनल तौर पर Sir या Madam आदि भी लिखा जा सकता है। साथ ही यदि डिअर, और Hi लिखना भी अच्छा होगा।

स्पैलिंग चेक करें

ईमेल में इंसान के नाम की स्पैलिंग सही होनी चाहिए। गलत नाम एमिल भेजे गए व्यक्ति को बुरा लग सकता है। इसे भेजने से पहले एक बार जरुर चेक करें।

इंट्रोडक्शन से करें शुरू

मेल को इंट्रोडक्शन से स्टार्ट करें। जिसमें आप इशू को हाईलाइट कर सकते हैं। पर्सनल की शुरुआत व्यक्ति के हाल-चाल पूछ कर की जा सकती है।

सीधी बात करें

ईमेल में सीधे सीधे बात करना ज्यादा अच्छा है, बात को घुमाने फिराने से। जो मुद्दा है उसे पूरी तरह क्लियर करें।

जब जरुरी हो तभी रिप्लाई आल करें

यदि ईमेल में कई सरे लोग शामिल हों। तो फिर वह मेल करने से पहले सावधानी बरतें। यदि जरुरी न हो तो रिप्लाई आल करने के बजाय मेल उसे भेजें जिससे रिलेटेड हो।

भाषाjavascript:void(0);

ईमेल में सही भाषा का इस्तेमाल करें। एसएमएस भाषा व टूटी-फूटी इंग्लिश से मेल का बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

हर बार रिप्लाई करना जरुरी नहीं

हर ईमेल का रिप्लाई करना जरुरी नहीं होता है। इसके बजे रिसीप्ट को एकनॉलेज कर सकते हैं या फिर एक simple रिप्लाई मेल प्राप्ति का कर सकते हैं ।

मेल में लिखें थैंक्स

अपने मेल में थैंक्स, रिगार्ड्स या सिंसयरली जरुर लिखें।

अपना नाम जरुर लिखें

ईमेल में अपना नाम लिखना न भूलें, यह बेहद जरुरी है।

No comments:

Post a Comment