Today,s Currrnt Affairs Very Useful All Competitive Exams
✳️ Today's Current Affairs ✳️
1. किस अभिनेता को कोलकाता के फुटबॉल क्लब मोहम्मदन स्पोर्टिंग का आजीवन मानद सदस्य बनाया गया ?
a) शाहरुख़ खान
b) सलमान खान
c) अमिताभ बच्चन
d) धर्मेन्द्र
Ans.C
2. किस हॉल ऑफ़ फेम प्राप्त आउटफील्डर बेसबॉल खिलाड़ी का 11 जनवरी 2016 को अमेरिका स्थित टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन में निधन हो गया ?
a) मोंटे इरविन
b) रुपर्ट जोसफ
c) नील केन
d) फ्रीड लिंकन
Ans.A
3. 12 जनवरी 1863 को जन्मे किस समाज सुधारक की अनुशंसा पर जमशेदजी टाटा ने भारत विज्ञान संस्थान की स्थापना की थी?
a) राजा राम मोहन राय
b) ज्योतिबा फुले
c) भीमराव आंबेडकर
d) स्वामी विवेकानंद
Ans.D
4. किस देश में 9 जनवरी 2016 को नए संविधान निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की गयी ?
a) सिंगापुर
b) श्रीलंका
c) नेपाल
d) ताइवान
Ans.B
5. रक्षा मंत्रालय ने 11 जनवरी 2016 को किस प्रक्रिया को मंजूरी प्रदान की ?
a) लड़ाकू विमान विनिर्माण प्रक्रिया
b) आयुध भंडारण प्रक्रिया
c) नई रक्षा खरीद प्रक्रिया
d) परमाणु इंधन प्रक्रिया
Ans.C
6. निम्न में से किस संस्था ने नमामि गंगे परियोजना हेतु फंड जारी करने पर 12 जनवरी 2016 को रोक लगा दी?
a) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी)
b) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
c) केंद्रीय गृह मंत्रालय
d) दिल्ली उच्च न्यायालय
Ans.A
7. नीरजा भनोट पैन एम ट्रस्ट ने 13 जनवरी 2016 को निम्न में से किसको नीरजा भनोट पुरस्कार से सम्मानित किया?
a) बदरे आलम
b) सुजाता सॉय
c) सुभाषिनी वसंत
d) निशा पाल
Ans.C
8. निम्न में से किस मंत्रालय ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में युवाओं के लिए नई कौशल पहल का शुभारम्भ किया ?
a) केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय
b) केंद्रीय गृह मंत्रालय
c) केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय
d) केंद्रीय रोजगार मंत्रालय
Ans.A
9. ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में 10 जनवरी 2016 को 17 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर को हराकर किसने खिताब जीता ?
a) मिलोस राओनिक
b) सेरेना विलियम्स
c) मार्टिना हिंगिस
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.A
10. केंद्र सरकार ने 11 जनवरी 2016 को मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए एक समिति गठित की. इस समिति की अध्यक्षता किसे सौंपी गई है ?
a) शैलेष
b) अरविन्द मायराम
c) अरविन्द पानगड़िया
d) ई श्रीधरन
Ans.C
11. किस राज्य ने 12 जनवरी 2016 को लक्जरी सामानों पर लगने वाले टैक्स को बढ़ाकर 13.5% करने करने का फैसला किया ?
a) तेलंगाना
b) बिहार
c) उत्तर प्रदेश
d) मध्य प्रदेश
Ans.B
12. जे एफ आर जैकब (सेवानिवृत्त) का 13 जनवरी 2016 को निधन हो गया. उनका सम्बन्ध निम्न में से किस क्षेत्र से था ?
a) अभिनेता
b) निर्देशन
c) भारतीय सेना
d) हॉकी
Ans.C
13. केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 11 जनवरी 2016 को किस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया?
a) मुंबई ईएमयू
b) लोकमान्य तिलक-काजीपेट आनंदवन एक्सप्रेस
c) नंदन कानन एक्सप्रेस
d) लोकमान्य एक्सप्रेस
Ans.B
14. एपी वांडा समूह ने 12 जनवरी 2016 को हॉलीवुड की किस कंपनी को खरीदने का करार किया ?
a) हॉलीवुड एंटरटेन
b) पोलैंड एंटरटेन
c) लेजेंडरी एंटरटेनमेंट
d) हॉलीवुड रेक्रिएसन
Ans.C
15. इल्ल्युमिना, बिल गेट्स एवं जेफ़ बेज़ोस ने 10 जनवरी 2016 को रक्त आधारित कैंसर टेस्ट हेतु किस कम्पनी की स्थापना करने की घोषणा की ?
a) ग्रेल
b) हेल
c) जेल
d) येल
Ans.C
No comments:
Post a Comment