एशिया के सर्वश्रेष्ठ वित्त मंत्री चुने गए जेटली, वित्त मंत्री अरुण जेटली को लंदन की मैगजीन इमर्जिंग मार्केट्स ने ‘फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ द
ईयर, एशिया’ पुरस्कार के लिए चुना है.
अमेरिकन कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी Dell
टेक्नोलॉजी की दुनिया का सबसे बड़ा सौदा करने जा रही है. कंपनी ने अमेरिकन डेटासेंटर स्टोरेज और इन्फो सिक्योरिकी फर्म EMC को
67 बिलियन डॉलर में खरीदने का फैसला किया
है. अगर ये सौदा पक्का हो गया, तो यह दुनिया में किसी भी टेक्नोलॉजी कंपनियों के
बीच होने वाले सौदे में सबसे बड़ा होगा.
स्नैपडील की 5 दिनों की Diwali Sale शुरू,
फेस्टिव सीजन के मौके पर तीन बड़ी ई-कॉमर्स
कंपनियां फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन ने
5 दिनों के सेल का आगाज किया है. गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को स्नैपडील ने इलेक्ट्रॉनिक सेल लगया था
जिसके बाद अब कंपनी ने 3 दिनों का दिवाली सेल लगा दिया है.
दुनिया की मशहूर फूड और सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी
Pepsico Inc अगले कुछ महीनों में स्मार्टफोन
लॉन्च कर सकती है. न्यूज एजेंसी रायटर्स की खबर
के मुताबिक पेप्सी ने स्मार्टफोन बनाने के लिए
एक कंपनी के साथ करार किया है.
एयरटेल नए iPhone के साथ देगी 15 हजार रुपये का
मुफ्त डेटा, दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल देश भर में अपने 235 रिटेल स्टोर्स पर शुक्रवार से
iPhone 6S और iPhone 6S Plus की बिक्री शुरू
करेगी.
भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 58 अंकों की गिरावट के साथ 26,847 पर और
निफ्टी 12 अंकों की गिरावट के साथ 8,131.70 पर बंद हुआ.
▪▪▪▪▪▪▪▪
No comments:
Post a Comment