अमारा whatsapp गृपमा जोड़ावा अही क्लिक करो
 फालतू मेसेज करवानी मनाई छे तमारा मित्रो ने पण अमारा गृपमा जोड़ो ... आभार
तमारा whatsapp & Hike  गृप मा अमारो नंबर
982 57 57 943 ऐड करो
Join Our FaceBook Groups To Get More Update ... click here
Join our Facebook page To get our website update... click here 

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Oct 8, 2015

इतिहास में आज: 8 अक्टूबर 8 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाए

इतिहास में आज: 8 अक्टूबर
1871 में दो दिनों तक धधकती रही भाषण आग में सैकड़ों लोग मारे गए और लाखों बेघर हो गए.

साल 1871 में आज के दिन अमेरिका के शिकागो शहर में भयंकर आग लगी थी. कहा जाता है कि शिकागो के एक परिवार पैट्रिक और कैथरीन ओलियरी की गाय से बाड़े में उसके पास रखी लालटेन को ठोकर लगी और उससे आग लग गई. वहीं कुछ लोग यह भी मानते हैं कि इस आग के पीछे किसी इंसान का हाथ था या फिर यहां कोई धूमकेतू गिरा था. आग लगने का सही कारण निश्चित रुप से कभी पता नहीं चल सका.

आसमान में आग
आसमान में शॉर्ट सर्किट
ऐसा लगता है कि आसमान के शरीर में अचानक कई नसें जल उठी हों. जब भी बिजली कड़कती है, तो ऐसा नजारा दिखता है. बिजली की एक कड़क से 50 करोड़ वोल्ट तक की ऊर्जा पैदा हो सकती है. जर्मनी में हर साल 20 लाख बार बिजली कड़कती है.
1234567
दो दिन तक लगी रही इस आग ने 200 से 300 के करीब लोगों की जान ले ली. इसके अलावा 17,450 घर बर्बाद हुए और करीब एक लाख लोग बेघर हो गए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उस वक्त करीब दो करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था. यह रकम आज की तारीख में कई अरब डॉलर होगी.
इस भीषण आग की चपेट में आकर शहर का करीब चार वर्ग मील का इलाका तबाह हो गया. खुश्क मौसम और वहां मौजूद कई लकड़ी की इमारतों और रास्तों के कारण शिकागो पर आग का कहर और बुरी तरह टूटा.

जब आग उगले धरती
चपेट में आया मकान
किलोवेया से जब लावा बहने लगा तब रिसर्चरों को उम्मीद नहीं थी कि ये पास के गांव पाहोआ तक पहुंचेगा. लेकिन धीरे धीरे लावे ने गांव को अपने चपेट में लिया. लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है लेकिन कई घर जलकर लावे में मिल गए.
12345678910
1870 में इस शहर में हर दिन औसतन दो जगह आग लगा करती थी. 1871 की इस भयंकर आग से एक हफ्ते पहले भी वहां बीस जगहों पर छोटी मोटी आग लगने की खबरें आईं थीं. आग बुझने के बाद घरों और दूसरी इमारतों को आधुनिक तरीके से बनाने की कोशिशें शुरु हुई. वास्तुकारों की इसी आधुनिक सोच के चलते शिकागो में दुनिया की पहली गगनचुंबी इमारतें बनीं. इससे शहर में आर्थिक गतिविधियां बढ़ीं और जनसंख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई.
1893 आते आते शिकागो 15 लाख की आबादी वाला अमेरिका का एक प्रमुख आर्थिक और यातायात का केंद्र बन चुका था. आग लगने के बाद से कैथरीन ओलियरी ने अपना पूरा जीवन एकांत में बिताया और 1895 में एकांतवास में ही उनकी मौत हो गई. 1997 में शिकागो सिटी काउंसिल ने उन्हें और उनकी गाय को दोषमुक्त करार दिया.
  8 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1932 - भारतीय वायुसेना का गठन।
1996 - ओटावा में आयोजित सम्मेलन में लगभग 50 देश बारूदी सुरंगों पर विश्वव्यापी प्रतिबंध लगाने पर सहमत।
1998 - भारत 'फ़्लाइट सेफ़्टी फ़ाउंडेशन' का सदस्य बना।
2000 - वोजोस्लाव कोस्तुनिका यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति बने, इस्रायल, फ़िलिस्तीन व संयुक्त राष्ट्र अमेरिका गाजा पट्टी समस्या हल के लिए त्रिपक्षीय संकट प्रबंधन दल के गठन पर सहमत।
2001 - इटली के मिलान हवाई अड्डे पर दो विमानों के आपस में टकरा जाने के बाद एक में आग लग गयी, जिससे 114 लोगों की मौत हो गई।
2002 - पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का पुन: परीक्षण किया।
2003 - टोक्यो में आयोजित मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मिस वेनेजुएला गोजेदोर एजुआ ने ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया, 2003 का नोबेल शांति पुरस्कार ईरान की शिरीन इबादी को देने की घोषणा की गई।
2004 - भारतीय गेहूँ पर मौनसेंटो का पेटेन्ट रद्द। शांति का नोबेल पुरस्कार केन्याई पर्यावरणविद वांगरी मथाई को।
2007 - बांग्लादेश के पूर्व गृहमंत्री मोहम्मद नसीम को 13 साल क़ैद की सज़ा हुई।

No comments:

Post a Comment