इतिहास में आज: 31 अक्टूबर
2003 में आज ही के दिन मलेशियाई प्रधानमंत्री महाथिर मुहम्मद के 22 साल लंबे शासन का अंत हुआ. उन्होंने खुद पद छोड़ने और सत्ता हस्तांतरित करने का निर्णय लिया.
जून 2002 में ही महाथिर ने पद छोड़ने की अपनी मंशा जाहिर कर दी थी. तबसे ही उन्होंने अपने करीबी सहयोगी अबदुल्ला बदावी को अपने उत्तराधिकारी के रूप में तैयार करने का काम शुरु कर दिया था. 1957 में आजादी मिलने के बाद से मलेशिया में 22 सालों तक महाथिर ने ही देश की बागडोर संभाली. देश को एक सफल औद्योगिक राष्ट्र बनाने में महाथिर का बड़ा योगदान माना जाता है. उन्होंने मलेशिया की सरकारी तेल कंपनी पेट्रोनास और राष्ट्रीय कार निर्माता प्रोटॉन के लिए सलाहकार के रुप में काम किया.
सत्ता छोड़ने के समय महाथिर की उम्र 78 साल थी. बहुत स्पष्टवादी माने जाने वाले महाथिर पश्चिमी देशों को खरी खोटी सुनाने के लिए भी जाने जाते थे. मलेशिया के नेशनल पैलेस में हुए सत्ता के हस्तांतरण का सीधा प्रसारण टेलीविजन पर हुआ. मलेशिया के राजा सय्यद सिराजुद्दीन पुत्रा जमालुल्लइल ने नए प्रधानमंत्री के रुप में बदावी को शपथ दिलाई. बदावी को महाथिर से काफी अलग माना जाता था. चुनौती यह भी थी कि जनता उन्हें स्वीकार करेगी या नहीं. मार्च 2004 में हुए आम चुनाव में मलेशिया की जनता ने बदावी को भारी मतों से जिताया.
31 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1984- भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके पश्चात राजीव गांधी भारत के 9वें प्रधानमंत्री बनें।
1996 - रासायनिक अस्त्र प्रतिबंध संधि को लागू करने के लिए आवश्यक 65 देशों की मंजूरी मिली।
2003 - हैदराबाद में आयोजित अफ़्रोएशियन हॉकी चैम्पियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर स्वर्ण प्राप्त किया। मलेशिया के प्रधानमंत्री मोहतिर मोहम्मद ने शासन की बागडोर उपप्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद को सौंपी।
2004 - फालुजा में अमेरिका ने हवाई हमला किया।
2005 - फ़िलिस्तीन-इस्रायल हिंसा न करने पर सहमत। रूस को वोल्कर रिपोर्ट के पीछे जोड़-तोड़ का सन्देह। चीन और नेपाल सीमा के संयुक्त निरीक्षण पर सहमत।
2006 - श्रीलंका सरकार ने तमिल विद्रोहियों पर जाफना प्राय:द्वीप में जवानों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया।
2008- देश में 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चे को गुप्त और अनिवार्य शिक्षा मुहैया कराने सम्बन्धी विधेयक को केन्दीय मंत्रीमण्डल ने मंज़ूरी दी।
31 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति
1875 - सरदार वल्लभ भाई पटेल - भारत के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृह मंत्री
1889 - नरेन्द्र देव - भारत के प्रसिद्ध विद्वान, समाजवादी, विचारक, शिक्षाशास्त्री और देशभक्त।
1943 - जी. माधवन नायर, भारतीय वैज्ञानिक और 'इसरो' के भूतपूर्व अध्यक्ष
31 अक्टूबर को हुए निधन
1833 - दयानंद सरस्वती, आर्य समाज के प्रवर्तक और प्रखर सुधारवादी सन्न्यासी
1975- सचिन देव बर्मन, बंगला और हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार तथा गायक। प्रमुख फ़िल्में- आराधना
1984 - इन्दिरा गांधी - भारत की चौथी प्रधानमंत्री
2005 - अमृता प्रीतम, प्रसिद्ध कवयित्री, उपन्यासकार और निबंधकार
31 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
राष्ट्रीय रिडेडिकेशन दिवस (इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि)
No comments:
Post a Comment