इतिहास में आज: 3 अक्टूबर
इतिहास में इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया था कि विभाजित हुआ कोई देश जनांदोलन के कंधे पर दोबारा एक हो जाए.
यह तस्वीर 2 अक्टूबर 1990 की रात की है. बर्लिन के ब्रांडनबुर्गर गेट के सामने लाखों की तादाद में लोग जमा हुए. अक्सर ऐसा दृश्य नए साल के स्वागत में देखा जाता है, लेकिन यहां स्वागत हो रहा था एक नए जर्मनी का. 3 अक्टूबर की सुबह एकीकृत जर्मनी को साथ लाई थी. 45 साल बाद पूर्व और पश्चिम जर्मनी का अंतर खत्म हो रहा था.
आज जर्मनी एकीकरण की 23वीं वर्षगांठ मना रहा है. नवंबर 1989 में ही बर्लिन की दीवार गिरा दी गयी थी. फिर 18 मई 1990 को पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी के बीच आर्थिक और सामाजिक समझौते के साथ एकीकरण की बुनियाद रखी गई. पूर्वी जर्मनी (जीडीआर) को इस से कई बदलावों का सामना करना पड़ना. पुरानी मुद्रा मार्क की जगह डॉयचे मार्क ने ले ली.
ढह गई जुदा करने वाली दीवार
बॉर्डर खुलने के 48 घंटे के अंदर ही इस जगह को लेकर लोगों का खौफ खत्म हो चुका था. बर्लिन वाले इस दीवार के सामने और ऊपर चढ़ कर नाचे जिसने इतने सालों तक शहर को बांट कर रखा. पूर्व और पश्चिम जर्मनी एक हो चुके थे.
1234567891011
एकीकरण के लिए महत्वपूर्ण था 23 अगस्त 1990 जब जर्मन डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (जीडीआर) की संसद का पश्चिम जर्मनी के संविधान के प्रभाव वाले क्षेत्र में शामिल होने का फैसला हुआ. उसके बाद 3 अक्टूबर 1990 को जर्मनी का औपचारिक एकीकरण तेज बदलाव की प्रक्रिया का भावनात्मक उत्कर्ष था.
चार दशक से ज्यादा के विभाजन के बाद किसी देश को फिर से एक करना अभूतपूर्व उपलब्धि थी और आज भी है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पूर्वी जर्मनी के लोगों ने खुद सरकारी दमन का विरोध किया और आजादी और एकता के पक्ष में फैसला लिया.
3 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ:-
1994 - भारत ने सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए औपचारिक रूप से अपना दावा पेश किया।
1995 - चीन एवं इंग्लैंड के बीच हांगकांग के सुगम हस्तांतरण पर सहमति।
1996 - पाकिस्तान के 16 वर्षीय बल्लेबाज़ शहिद अफ़रीदी ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में 37 गेंदों में शतक बनाकर विश्व कीर्तिमान रचा।
1999 - आण्विक पदार्थों के आवागमन और आण्विक दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सं.रा. अमेरिका तथा रूस ने संयुक्त संकट केन्द्र की स्थापना की।
2002 - नोबेल शान्ति पुरस्कार के लिए प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को संयुक्त रूप से देनी की सिफ़ारिश की गई।
2003 - पाकिस्तान ने हल्फ-III मिसाइल का परीक्षण किया।
2004 - लश्कर-ए-तैयबा का राजनीतिक संगठन दो हिस्सों में बंटा।
2006 - संयुक्त राष्ट्र संघ के नये महासचिव दक्षिण कोरिया के बान की मून होंगे।
2008- टाटा मोटर्स के चेयरमैन रतन टाटा ने सिंगूर से नैनो कार परियोजना अन्यत्र ले जाने की घोषणा की।
3 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति:-
1949 - जे. पी. दत्ता, भारतीय फ़िल्म निर्देशक
1890 - लक्ष्मी नारायण साहू, उड़ीसा के समाजसेवी और सार्वजनिक कार्यकर्ता
3 अक्टूबर को हुए निधन:-
1923 - कादम्बिनी गांगुली - भारत की पहली महिला स्नातक और पहली महिला फ़िजीशियन।
✒ 2007 - एम.एन. विजयन, भारतीय लेखक
3 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव:-
विश्व प्राकृतिक दिवस
जर्मनी एकीकरण दिवस
⛺ विश्व आवास दिवस
No comments:
Post a Comment