अमारा whatsapp गृपमा जोड़ावा अही क्लिक करो
 फालतू मेसेज करवानी मनाई छे तमारा मित्रो ने पण अमारा गृपमा जोड़ो ... आभार
तमारा whatsapp & Hike  गृप मा अमारो नंबर
982 57 57 943 ऐड करो
Join Our FaceBook Groups To Get More Update ... click here
Join our Facebook page To get our website update... click here 

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Oct 29, 2015

इतिहास में आज: 29 अक्टूबर, 29 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाए

इतिहास में आज: 29 अक्टूबर

साल 1999 में आज ही के दिन भारत के पूर्वी तट पर उठे महातूफान ने भयंकर तबाही मचा दी थी.

पूर्वी भारत के उड़ीसा राज्य में आए इस सुपर-साइक्लोन से गांव के गांव बह गए और हजारों लोग बेघर हो गए. पुल, सड़कें, रेल यातायात के साथ साथ संचार के सब साधन ठप पड़ गए थे. इस तूफान के दौरान 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली जो इस क्षेत्र के लिए रिकार्ड था. इसके करीब दो हफ्ते पहले ही इलाके में तूफान आया था जिसमें करीब 150 लोगों की जान चली गई थी और पांच लाख लोग प्रभावित हुए थे.
इस तूफान को सुपर-साइक्लोन इसलिए कहा गया क्योंकि इसमें बहुत तेज हवाओं और शक्तिशाली समुद्री ज्वार का जानलेवा मेल था. इसी कारण तूफान की चपेट में आकर 10 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई और करीब 15 लाख लोग बेघर हो गए. भारत के इतिहास में कुछ सबसे बुरे तूफानों में इसका जिक्र हमेशा आएगा.

ताकतवर होते तूफान
महा तूफान हैयान
फिलीपींस में तबाही मचाने वाला हैयान तूफान रिकॉर्डों के मुताबिक अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफान है. वैज्ञानिकों को लगता है कि जलवायु परिवर्तन तूफानों को और ताकतवर बना रहा है. हालांकि वो अभी तक इस बात पर पूरी तरह से यकीन नहीं कर रहे हैं.
12345678
इस आपदा के बीत जाने के बाद भी परेशानी खत्म नहीं हुई. आगे के कई हफ्ते लोगों की भूख और बीमारियों से जान जाती रही.
साल 2001 में एक बार फिर उड़ीसा में मानसून के समय आई बाढ़ से खूब तबाही मची. यह बीते 50 सालों में आई सबसे भयंकर बाढ़ थी. तमाम प्रयासों के बावजूद इसकी चपेट में आकर सैकड़ों लोग मारे गए और लाखों घर बह गए. इनमें से कई लोग वे थे जो 1999 के महातूफान में अपना सब कुछ गंवाने के बाद तटीय इलाके के साधारण से घरों में रह रहे थे.

29 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति
1985 - विजेन्द्र कुमार सिंह, भारतीय बॉक्सर

29 अक्टूबर को हुए निधन
1959 - सैयद मोहम्मद अहमद काजमी, पहली लोक सभा के सदस्य
1988 - कमलादेवी चट्टोपाध्याय - समाजसुधारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा भारतीय हस्तकला के क्षेत्र में नवजागरण लाने वाली गांधीवादी महिला।

29 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1945 - विश्व में पहला बॉल पोइंट पेन बाज़ार में आया।
1995 - जनमत संग्रह में कनाडा क्यूबेक प्रान्त की जनता ने कनाडा के साथ रहने का निर्णय लिया।
1997 - पाकिस्तान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रासायनिक हथियार संधि की पुष्टि।
2000 - आइसलैंड के राष्ट्रपति ओलोफ़र रेगनर ग्रिमसन सात दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुँचे।
2001 - पाकिस्तान में कट्टरपंथी कबाइलियों ने पाक अधिकृत कश्मीर के चिलास क़स्बे की हवाई पट्टी, जेल और पेट्रोल पम्पों पर कब्ज़ा किया।
2004 - त्रिनिदाद एवं टोबैगो के राष्ट्रपति मेक्सवेल रिचर्डस ने नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के साथ वार्ता की।
2005 - 'आयल फ़ार फ़ूड प्रोग्राम' विषयक बोल्कर रिपोर्ट में भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह पर उंगली उठाई गयी।
2008 - असोम में हुए बम विस्फोट में 69 लोग मारे गये तथा 350 लोग घायल हुए।
  

No comments:

Post a Comment