इतिहास में आज: 28 अक्टूबर
साल 1886 में आज ही के दिन अमेरिका को फ्रांस की ओर से दोस्ती के प्रतीक के तौर पर स्टैचु ऑफ लिबर्टी भेंट की गई थी.
अमेरिका के न्यू यॉर्क हार्बर में स्थित 'दि स्टैचु ऑफ लिबर्टी' दोस्ती की निशानी है. फ्रांस के लोगों की ओर से मिले इस तोहफे को अमेरिका के राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड ने अपनी जनता की ओर से स्वीकार किया. इस मूर्ति को मूल रूप से "लिबर्टी इनलाइटेनिंग दि वर्ल्ड" कहा गया था.
इस मूर्ति की परिकल्पना फ्रांसीसी इतिहासकार एडुवा डि लाबुले ने अमेरिकी क्रांति के दौरान स्थापित हुए फ्रैंको-अमेरिकन सहयोग के प्रतीक स्वरूप बनाने की सोची. फ्रांसीसी शिल्पकार फ्रेदरिक-औगुस्त बार्थोली ने बनाया. 151 फुट ऊंची इस मूर्ति को एक ऐसी महिला का स्वरूप दिया जिसके हाथ में एक मशाल ऊंची उठी हो. इस विशालकाय मूर्ति के स्टील के ढांचे को दो मशहूर फ्रांसीसी वास्तुकारों यूजेन इमानुएल विओले ले दुक और अलाक्जाँद्रे गुस्तोव आइफेल ने तैयार किया. आइफेल वही डिजाइनर हैं जिन्होंने पेरिस की विश्व प्रसिद्ध संरचना आइफेल टावर को भी डिजाइन किया.
28 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति
• 1930 - अंजान - भारतीय हिन्दी फ़िल्मों के मशहूर गीतकार तथा अपने समय के ख्याति प्राप्त शायर।
• 1867 - सिस्टर निवेदिता - विवेकानन्द की सहयोगी तथा शिक्षिका तथा समाज सेविका।
28 अक्टूबर को हुए निधन
• 2011 - श्रीलाल शुक्ल - व्यंग्य लेखन के विख्यात साहित्यकार ।
28 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
• 1998 - इंटरपोल की 67वीं आमसभा अत्याधुनिक तकनीक आतंकवाद और अन्य आधुनिक संगठित अपराधों से निपटने की एक नयी रणनीति के साथ समाप्त।
• 2001 - जर्मनी के चांसलर गेरहार्ड श्रोडर भारत की यात्रा पर आये, जापान के प्रधानमंत्री जुनीशिरो कोअजुमी के विशेष दूत योसितो मोरी भारत दौरे पर आये।
• 2004 - बीजिंग में 4000 वर्ष पुराने मकबरों का पता लगा। परमाणु मसले पर ईराक के साथ यूरोपीय संघ की वार्ता विफल।
No comments:
Post a Comment