इतिहास में आजः 13 अक्टूबर
1884 में तय किया गया था कि ग्रीनविच मीन टाइम, दुनिया का मानक समय होगा. ग्रीनविच दक्षिण पूर्वी लंदन का हिस्सा है.
ग्रीनविच मीन टाइम का मतलब था रॉयल ऑब्जर्वेटरी लंदन का मीन सोलर टाइम. इसे बाद में वैश्विक स्तर पर मानक समय माना गया. वैसे तो यह कॉर्डिनेटेड यूनिवर्सल टाइम यूटीसी जैसा ही है, लेकिन जीएमटी को अधिकतर ब्रिटिश संस्थाएं इस्तेमाल करतीं थी.
एक सेकंड के लिए रुक जाए घड़ी
क्या है लीप सेकंड?
जिस तरह से चार साल में एक बार एक दिन जोड़ दिया जाता है, उसी तरह कभी कभी एक सेकंड जोड़ने की जरूरत भी पड़ती है. लीप ईयर की ही तरह इसे लीप सेकंड कहा जाता है.
12345678
इसे आज भी ब्रिटेन सहित कई कॉमनवेल्थ देशों में इस्तेमाल किया जाता है जिनमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं. 1 जनवरी 1972 में यूटीसी के इस्तेमाल के बाद से खगोलविज्ञानियों ने ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल बंद कर दिया है.
No comments:
Post a Comment