अमारा whatsapp गृपमा जोड़ावा अही क्लिक करो
 फालतू मेसेज करवानी मनाई छे तमारा मित्रो ने पण अमारा गृपमा जोड़ो ... आभार
तमारा whatsapp & Hike  गृप मा अमारो नंबर
982 57 57 943 ऐड करो
Join Our FaceBook Groups To Get More Update ... click here
Join our Facebook page To get our website update... click here 

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

Oct 11, 2015

11 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ:- इतिहास में आज: 11 अक्टूबर, 11 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव:-

11 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ:-

2000 - दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड द्वारा हैन्सी क्रोनिए पर आजीवन प्रतिबंध।
2001 - त्रिनिदाद में जन्में भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक विद्याधर सूरज प्रसाद नॉयपाल को वर्ष 2001 के नोबेल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा।
2002 - नेपाल नरेश ज्ञानेन्द्र ने लोकेन्द्र बहादुर को प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
2005 - तीसरे अंतरिक्ष पर्यटक ग्रेगोरी ओल्सन पृथ्वी पर लौटे।
2007 - ब्रिटेन के उपन्यासकार डोरिस लैसिंग को वर्ष 2007 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया।
2008 - प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नौगाँव स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर कश्मीर की घाटी में चलने वाली पहली रेलगाड़ी को रवाना किया।
    
11 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति:-

1902 - जयप्रकाश नारायण, लोकनायक के नाम से प्रसिद्ध राजनेता और स्वतंत्रता सेनानी।
1916 - नानाजी देशमुख - 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ' के मज़बूत स्तंभ और प्रख्यात समाजसेवक।
1942 - अमिताभ बच्चन - भारतीय अभिनेता

11 अक्टूबर को हुए निधन:-

1911 - सिस्टर निवेदिता - विवेकानन्द की सहयोगी तथा शिक्षिका तथा समाज सेविका।
2002 - दीना पाठक, ख़ूबसूरत और गोलमाल सहित 120 से अधिक हिन्दी फ़िल्मों में काम करने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री

11 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव:-

विश्व डाक दिवस (सप्ताह)
राष्ट्रीय विधिक सहायता

इतिहास में आज: 11 अक्टूबर
11 अक्टूबर 2008 को बेल्जियम के एक नेत्रहीन ड्राइवर ने धरती पर सबसे तेज गति से गाड़ी चलाने का नया विश्व रिकार्ड बनाया था.

बेल्जियम के लूक कॉस्टरमंस ने दुनिया में सबसे तेज गति से गाड़ी चलाने वाले नेत्रहीन ड्राइवर का रिकार्ड अपने नाम किया. इसके लिए उन्होंने 192 मील प्रति घंटा की स्पीड से गाड़ी चलाई. कॉस्टरमंस ने यह रिकार्ड किसी से उधार ली गई लैम्बोर्गिनी गैलार्डो कार को फ्रांसीसी शहर मार्से के पास एक लम्बी हवाईपट्टी पर चला कर बनाई. उनके साथ साथ इस गति को रिकार्ड करने के लिए कार में तमाम जटिल नैविगेशन उपकरण लगाए गए थे. कॉस्टरमंस के साथ कार में एक सहयात्री भी था जो नेत्रहीन ड्राइवर कॉस्टरमंस को दिशा निर्देश दे रहा था.

कार म्यूजियम
मर्सिडीज बेंज म्यूजियम
29 जनवरी 1886 को कार्ल बेंज ने अपनी गाड़ी का पेटेंट करवाया. आज नौ मंजिलों वाला मर्सिडीज बेंज म्यूजियम श्टुटगार्ट में इस कार के 125 साल का इतिहास दिखा रहा है. 16,500 घनमीटर में फैले इस संग्रहालय में 160 मॉडल रखे गए हैं.
12345678910
इस नए रिकार्ड के ठीक तीन साल पहले एक नेत्रहीन ब्रिटिश ड्राइवर माइक न्यूमैन ने सबसे तेज होने का रिकार्ड बनाया था. न्यूमैन ने अपनी 507 हॉर्सपावर वाली बीएमडब्ल्यू एम5 से 178.5 मील प्रति घंटा की टॉप स्पीड में गाड़ी चलाई थी. मगर न्यूमैन के साथ कोई सहपायलट और नैविगेटर नहीं था. साल 2001 में न्यूमैन ने दुनिया में सबसे तेज मोटरसाइकिल चलाने का रिकार्ड भी अपने नाम किया. यह दोनों रिकार्डहोल्डर बहादुर ड्राइवर सही मायनों में खतरों के खिलाड़ी कहे जा सकते हैं.

No comments:

Post a Comment