Pages

Search This Blog

RECENT POST

Recent Posts Widget

May 23, 2016

केरलकी इसमिठाईके नाम से आ सकता हैएंड्रॉयड का नया वर्जन

गूगल ने अपने लोकप्रिय मोबाइल फोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के अब तक जितने भी वर्जन जारी किए हैं उनके नाम किसी न किसी मशहूर स्वीट के नाम पर ही रखें हैं। कंपनी हनीकॉम्ब से लेकर अब किटकैट, लॉलीपॉप और मार्शमैलो जैसे नाम से अब तक इसके कई सारे वर्जन ला चुकी है। माना जा रहा है कि अब एंड्रॉयड का नया आने वाला वर्जन केरल की मशहूर मिठाई नयप्पम (Neyyappam) के नाम से आ सकता है। कंपनी पहले ही बता चुकी है एंड्रॉयड के नए वर्जन का नाम N से शुरू होगा।
यहां पर चला पोलकेरल में मशहूर नयप्पम मिठाई के नाम पर Android N का नाम रखने के लिए केरेला टूरिज्म मिनिस्ट्री ने अपने ट्विटर पेज पर पोल तक चला दिया है। इसमें नयप्पम को अगले एंड्रॉयड वर्जन के बारे में वोटिंग कराई जा रही है। ऐसे में लोगों ने भी एंड्रॉयड एन को एंड्रॉयड नयप्पम के नाम से आने के प्रस्ताव को हाथो-हाथ स्वीकारा तथा जमकर वोटिंग कर रहे हैं।

पोल से चुना जाएगा अगला वर्जनगौरतलब है कि गूगल सीईओ सुंदर पिचाई जब दिसंबर 2015 में भारत आए थे तो उन्होंने कहा था कि एंड्रॉयड के अगले वर्जन N का नाम ऑनलाइन पोल के आधार पर चुना जाएगा। ऐसे में केरल के नयप्पम पर इसके अगले वर्जन का नाम रखा जाता है, तो ऐसा पहली बार होगा जब किसी भारतीय मिठाई के नाम पर एंड्रॉयड के किसी वर्जन का नाम रखा गया हो। नयप्पम केरल में बनाया जाने वाला एक तरह का मीठा व्यंजन है जिसें चावल और गुड़ को मिलाकर बनाया जाता है।
ये भी हो सकता है नामएंड्रॉयड एन के नाम को लेकर कुछ भारतीयों का यह भी मानना है कि इसका नाम नयप्पम के अलावा नॉनखटाई, नेक्टार तथा नाचोज भी हो सकता है। हालांकि केरेला टूरिज्म की ओर से नयप्पम नाम के लिए प्रयास जोर-शोर से किए जा रहे है।



Posted via narendrasinh parmar

No comments:

Post a Comment